मुख्यमंत्री राहत कोष में इनबीसीएन ग्रुप का 11 लाख का योगदान
मुख्य संपादक-किशोर ढूंढेले
नागपुर- कोरोना वायरस से बचाव के लिए घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन से सैकड़ों की संख्या में गरीब, मेहनतकश मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. अनेक हाथ इनकी मदद के लिए उठ रहे हैं. इसी क्रम में इनबीसीएन न्यूज, बावा ट्रैवल पॉइंट और नागपुर मेट्रो समाचार भी आगे आया है. इनबीसीएन ग्रुप की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख का चेक भेंट किया गया. इनबीसीएन ग्रुप के चेयरमैन सिराज भाई शेख के हाथों जिलाधीश रवींद्र ठाकरे को चेक सौंपा गया. इस मौके पर इमरान शेख, अजहर शेख सहित कई लोग मौजूद थे.