*सेवा ही परमोधर्म…*
*लाँयन्स इंन्द्रपुरी का प्रयास*
*विशेष प्रतिनिधी
बडनेरा– साखरे विला अंलकार पार्क नईबस्ती बडनेरा आकार बिल्डर्स के सचालक ,लायंस इन्द्रपुरी के सदस्य लॉ विलास साखरे की तरफ़ से 42 ग़रीब परिवारों को , १० दिन का किराना दिया गया , जिसमें गेहूँ, चावल , तूवर दाल , तेल, मिर्ची , नमक अन्य सामान दिया गया
कोरोंना महामारी के कारण जो लॉक डाउन शुरू है ऐसेमे हर रोज कमाकर हर रोज खाने वालों के हाल बुरे है।
जिनमे मज़दूर , घर में काम करने वाली महिलाए , व अन्य मज़दूर इनके परिवारों को भूँख का सामना करना पड़ रहा है।
समाज के स्वाभिमान ग़रीब तबका जो अपना दर्द नही बता सकता ऐसे भाई . बहनो की मदत के लिए हमें आगे आना चाहिए
इस अवसर पर दानदाता लायंस विलास साखरे और उनके लायंस के सहयोगी लायंस प्रेमेंद्रसिंह ठाकुर रमेश असनानी और साखरे परिवार और उनका मित्र मंडल उपस्तिथ थे