*कामगार ने बिजली पोल पर तोडा दम* *विद्यूत पोल शिफ्टिंग के दौरान हुआँ हादसा* *हादसे की जबाबदेही किसकी*

*कामगार ने बिजली पोल पर तोडा दम*


*विद्यूत पोल शिफ्टिंग के दौरान हुआँ हादसा*

*हादसे की जबाबदेही किसकी*

*मुख्य संपादक किशोर ढुंढेले*
*सावनेरः सावनेर पोलीस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले धापेवाड़ा-भड़ांगी मार्ग पर विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य के दौरान खंबे पर चढ़े कामगार को करंट लगने से उसकी मौत हो गई.मृतक अंकुश महादेव आंबुडारे (उम्र 30 वर्ष,निवासी महागांव त.नरखेड) है जो यहां रोजंदारी कामगार के रूप मे कार्य करता था.*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार सावनेर से गोंडखैरी फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य शुरू है.मार्ग के निर्माण मे आ रहे विद्युत खंबों को स्थानांतरित करने का कार्य यहां ठेका पद्धति पर किया जा रहा है.गुरूवार की शाम 5 बजे के दौरान धापेवाड़ा-भड़ांगी मार्ग पर पूर्ति कंपनी के पास विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य शुरू था.अंकुश थ्री फेस लाईन के पोल पर चढ़ कर कुछ कार्य कर रहा था उसी दौरान उसे जोरदार करंट लगा.*
*दूसरे कामगारों ने उसे नीचे उतार कर धापेवाड़ा स्थित ग्रामीण आरोग्य केन्द्र पहुंचाया जहां उपस्थित चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया.दुर्घटना की जानकारी सावनेर पुलिस को दी गई जिसके बाद एचसी विजय पांडे ने पंचनामा कर शव को शवविच्छेदन के लिए सावनेर पहुंचाया.जहां शवविच्छेदन के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया.घटनास्थल कलमेश्वर पुलिस थाने की सीमा मे होने से इस मामले को कलमेश्वर पुलिस को सौंपा गया.आगे की जांच मे घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग सुजान नागरिकों ने की हैं.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …