*नहीं सुनाई देगी हर बोला हर हर महादेव की गुंज*
*कोरोना के बढते संक्रमण के कारण नागपंचमी “नागव्दारी मेला स्थगित*
*जिला कलेक्टर ने जारी कीया परिपत्रक*
*मुख्य संपादक महाराष्ट्र न्यूज मिडिया*
होशंगाबाद – *कार्यालय महादेव मेला समिति, पचमढ़ी जिला होशंगाबाद (म.प्र.) के पत्र क्रमांक/0329/ म.म.स.पच./नागद्वारी मेला/2020 होशंगाबाद दिनाक-15/06/20 इस वर्ष का नागपंचमी पर पचमढी की पहाडीयो मे लगने वाला नागव्दारी मेला अगले आदेश तक स्थगीत कीया गया*
*नागव्दारी मेला वर्ष-2020 के आयोजन को स्थगित किये जाने हेतु सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी तथा पममढी के होटल एवं रेस्टारेंट एसोसियेशन की ओर मे जीला कलेक्टर महोदय होशंगाबाद को निवेदन प्रस्तुत कर कोरोना महामारी के बढ़ते हुये संक्रमण और मरीजों की संख्या के कारण पूरा देश गंभीर स्थिति में और पचमढ़ी पर्यटन स्थल को सुरक्षित रखने की दृष्टि से आगामी 02 माह तक पचमढ़ी में श्रध्दालु,पर्यटक टूरिस्ट के आगमन पर रोक लगाने की मांग किये जाने तथा अनुविभागीय अधिकारी (एवं सचिव, महादेव मेला समिति, पचमढ़ी के प्रस्ताव अनुसार नागदारी मेले के दौरान पचमढी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से कोरोना संक्रमण फैलने की अत्याधिक सभावना को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी होशंगाबाद के आदेश क्रमांक 6124 /एस डल्यू/ 2020 दिनांक 15.5.2020 से धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत्त आदेश को पालन में नागद्वारी मेला वर्ष-2020 का आयोजन आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।*
*नागव्दारी मेला स्थगन की जानकारी कलेक्टर महोदय/संरक्षक महादेव में समिति पचमढ़ी की ओर सूचनार्थ प्रेषित। 02 03 अनुविभागीय अधिकारी, (स) एवं सचिव, महादेव मेला समिति, पचमढ़ी मुख्य अधिशासी अधिकारी, छावनी परिषद पचमढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, साडा पचमढ़ी, सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पचमढ़ी तहसीलदार पचमढ़ी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित कर नागव्दारी मेला स्थगन हेतू सारे उपाय कीये जाये ताकी श्रध्दालुओकी भीड़ पचमढी या पचमढी के आसपास ईकठ्ठा ना हो इस वास्ते कडे कदम उठाने के आदेश उक्त आदेश मे जारी कीये*
*ज्ञात हो श्रावण महीने के नागपंचमी पर पचमढी की पाहडीयो मे विशाल मेला लगता है और इस मेले मे लाखो की संख्या मे श्रध्दालु श्रध्दा भाव से पहुचकर अपणे आराध्य भगवान शिव की आराधना करते तो वही इस मेले पुरे विदर्भ के साथ नागपुर जीले से लाखोकी संख्या मे श्रध्दालु और सेवाभावी संस्थाये पहुचकर आस्था के विशाल मेले के रुप परिवर्तीत करते है.परंतु इस वर्ष कोरोना के बढते संक्रमण की वजहसे यह नागव्दारी यात्रा स्थगीत होणे के कारण “महादेवी जातो गा….,देवारे माझ्या,सेवा भगत,हर बोला हर हर महादेव की गुंज सुनाई नही देगी*