*स्वस्थ तन और मन के लीये नियमीत योगाभ्यास जरूरी*-उर्मिला जुवारकर

*स्वस्थ तन और मन के लीये नियमीत योगाभ्यास जरूरी*-उर्मिला जुवारकर


*विशेष प्रतिनिधी नागपूर*
नागपूूूरसंपुर्ण विश्व के लीये खुशी और आनंद कि बात कि हम सब योग और आयुर्वेद को दुनिया के कोणे कोणे मे पोहचाने का कार्य कर रहे है.. और ये हमारा कार्य सफल भी हो गया है.. और होरहा है हमे इसका अच्छा उदाहरण मिला है हमारी नागपूर महाराष्ट्र पतंजली समितिकी जिल्हा प्रभारी सौ. उर्मिलाताई जुवारकर और उन्हीके पती राजेंद्र जी जुवारकर इन्होने 21 जून को पोलीस मुख्यालय मे आंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया था.मा.पो.उप. आयुक्त राजमने साहेब.पो.मुख्यालय,रा.पो.निरीक्षक सिंघ साहेब इन्होने कहा कि हम आपसे हमेशा योग सिखना चाहते है और आयुर्वेद का मार्गदर्शन भी हमे हो ताकी हम अपने जीवन मे एकदम स्वथ और निरोगी रहे और हमारा जनता के प्रति जो कार्य है वो और भी पुरे शक्तीसे निभा सके हमे इस कोरोना मे लोगोकी सेवा करने के लिये स्वथ जीवन कि बोहोत आवश्यकता है*


*उर्मिलाताई का मार्गदर्शन होता है कि योग करनेवाला योगी योगमय हो जाये.ताई संकल्प लिया कि सभी पोलीस भाइयों को योग सिखाना है.ताई निरंतरतासे मुख्यालय मे उन्होने शिबीर लिया और योग साधना के साथ ही सुक्ष्म व्यायाम और आसनो व्दारा अपने को स्वस्थ रखने के गुर सीखाये.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …