*रामटेक तहसील मे 65 कृषी सेवा केंद्र हडताल पर*

*रामटेक तहसील मे 65 कृषी सेवा केंद्र हडताल पर*

रामटेक तालूका प्रतिनिधी- ललित कनोजे

रामटेकतहसील के 65 कृषी सेवा केंद्र 10 जुलाई से 3 दिन के लिए विविध मांगो को लेकर बंद है। शनिवार आज दुसरा दिन है। कृषी सेवा केंद्र असोसिएशन के सचिव रविकुमार नवघरे ने कहा कि रामटेक तहसील के सभी कृषी सेवा केंद्र राज्य असोसिएशन सेवा केंद्र के तहत सरकार से विविध मांगो के लिये हडताल पर है। उन्होने कहा कि हमारी मांग है कि किसानों के लिए हे प्रमाणित कृषी बिज सिर्फ बेचने का काम कृषी सेवा केंद्र करते है। उगवण न होने पर दुकानदार को जबाबदार न धरे। कंपनी को जबाबदार धरे। मुदतबाह्य कीटक नाशक व बीज संबंधित कंपनी को वापस लेने के लिए सरकार बाध्य करे। हर बार कृषि से सम्बंधित चार विभाग के अधिकारी दुकानदार को जबाबदार धरते है। यह गलत है। परवाना नुतनीकरण, नया परवाना देना वारस का नाम दर्ज करना यह प्रक्रिया सरल होना चाहिये। इसके लिये 3 दिन का हडताल किया है। यदि सरकार ने मांगे नही मानी तो बेमुदत हड़ताल पर जायेंगे।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …