मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज

* मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज*

उपसंपादक- दिलीप घोरमारे (सावनेर)

*छिंदवाडा – भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा छिंदवाड़ा में किये गए घंटानाद आंदोलन में पुलिस द्वारा किया बर्बरता पूर्ण व्यवहार के साथ लाठीचार्ज किया गया जिसमे भाजपा अनेक कार्यकर्ता घायल हुये तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश पोफली के हाथ में गंभीर चोट आयी और फँक्चर हुँआ.

उसके बाद भी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे जी के नेतृत्व में किये गए आंदोलन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया जिसमे यु.मो. महामंत्री राहुल मोहोड़ ,पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड़ ,दिनेश खडतकर यु.मो जिला उपाध्यक्ष दर्शन झाड़े ,प्रीतम राऊत, प्रवीण सेलूकर, विवेक साहू, पंकज पालीवाल, सौरभ अढ़ाऊ,जितेश बोकडे ,मनोज कलम्बे ,सचिन फसाटे ,विजय आमले, सतीश बोड़खे सहीत सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे*

Check Also

*बदला नही बदलाव और विकास को प्राथमिकता* –  डॉ. आशीष देशमुख *आभार सभा मे नतमस्तक होकर माना आभार*

🔊 Listen to this *बदला नही बदलाव और विकास को प्राथमिकता* –  डॉ. आशीष देशमुख …