क्राइम वार्ता
*फीर लहुलुहान वलनी*
*हाकी स्टीक से पीट पीटकर युवक की हत्या*
विशेष प्रतिनिधि खापरखेड़ा
नागपुर- जिले के सा्वनेर तालुका अंतर्गत खापरखेडा पोलीस स्टेशन अंतर्गत लडकी को मॅसेज किये जाने के विवाद को लेकर मंगलवार को 22 वर्षीय मोबीन खान नामक युवक की हत्या की गई है*
*प्राप्त जानकारी के मुताबिक मु्तक युवक ने एक लड़की के मोबाईल पर मॅसेज भेजा था इसी बात को लेकर 5 से 6 आरोपीयो ने मोबिन खान को चनकापुर के रास्ते पर रोककर हाँकी स्ट्रीक से हमला किया , हमले मे गंभीर रुप से घायल मोबीन खान को उसके परिवार व्दारा नागपुर अस्पताल ले जाया गया , जहापर रात मे उसकी उपचार दरम्यान मौत हो गई , खापरखेडा पोलीस ने हत्या मामले मे 5 लोगो पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी 4 फरार बताये जा रहे हैं ।*
*खापरखेडा पोलीस स्टेशन अंतर्गत एक सप्ताहमे हत्या का यह दुसरा मामला उजागर होणे से खापरखेडा पोलीस के कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त कीया जा रहा है,*