*वरोरा में जनता कर्फ्यू सारी दुकानें बंद का ऐलान*
*नगरीके प्रथम नागरिक नगराध्यक्ष का ऑफीस दिन भर चालु*
वरोरा विशेष प्रतिनिधी
*वरोरा – दिनांक १५/९/२०ः बुधवार को जनता कर्फ्यू का ऎलान नगर परिषद ने किया था । और समस्त शहरवासीयो को वैसे सुचित भी कीया गया था कि बुधवार को सारी दुकानें बंद रहेगी । ओर किसीने दुकान खोली तो उसे जुर्माना लगेगा। कल बुधवार को बंद का ऐलान करने वाले नगर परिषद और बंद के दस्तावेज। पर नगराध्यक्ष अहेतेशाम अली जी की हस्ताक्षर कर बंद का ऐलान किया था।*
*परन्तु यहां पे खुद हस्ताक्षर करने वाले नगराध्यक्ष अहेतेशाम अली जी इस जनता कर्फ्यू का पालन नही करते हुये नजर नही आये। कल बुधवार को उनका ऑफिस ओर उनके ऑफिस के बाजुमे के डी सुपर मार्केट सुरु था। के डी सुपर मार्केट जो कि चारु देवतळे जी का है। दोनों सुरु थे ओर मुद्दे कि बात ये है की दोनों नगर परिषद के सामने है। यहां आम जनता अगर दुकानें खोले तो उनको जुर्माना लगेगा ।ओर जब नगराध्यक्ष खुद इस नियम का पालन ना करे तो उनपे कारवाही कौन करेगा। ऐसी जनता व्दारा सवाल उठाये जा रहे है।*
*कल नगर परिषद जप्ती पथक दुकानें बंद करने पहुंची तो व्यापारियों ने कहा कि पहले नगराध्यक्ष जी का ऑफिस बंद करो । बादमें हम बंद करेंगे। लेकिन नगराध्यक्ष का ऑफीस देर शाम तक बंद नहीं हुआ। अब नगर परिषद नगराध्यक्ष पर मुख्याधिकारी क्या कारवाही करती है ईस और जनता निगाहे लगी हुयी है।*
*एक और संपूर्ण देशके गाव गाव मे कोरोना संक्रमीत पेशेन्ट दीनबदन बढने लगे है और ईसी के चलते अपने नगरी को बचाने हेतू लगाये गये जनता कर्फ्यू को अगर खुदँ नगर के प्रथम नागरिक ही ना माने तो वे क्या दुसरोको आदर्श देंगे वही गरिब और छोटे दुकानदारो पर बंद की सख्ती और सत्ताधारीओ को खुली छुट ऐसे नगर प्रशासन की दोमुही नीती के वजहसे आम जनता मे कीरकीरी हो रही है*