*मतदाताओमे भारी उत्साह* *सुबहसे ही लगने लगी मतदान केन्द्रोपर कतारे…* *पोलीस प्रशासन का चोख बंदोबस्त*

*मतदाताओमे भारी उत्साह*

*सुबहसे ही लगने लगी मतदान केन्द्रोपर कतारे…*

*पोलीस प्रशासन का चोख बंदोबस्त*

मुख्य संपादक- किशोर ढूंढेले

सावनेरः लोकसभा चुनावोके पहले चरणके मतदान हेतू मतदाताओमे भारी उत्साह देखा गया.


*प्रथम चरणमे संपन्न होनेवाले रामटेक लोकसभा क्षेत्र हेतू आज मतदान सुबह 7-00 बजेसे शुरु हुआ जीसमे महिला पुरुष मतदाताओके साथ साथ युवाओमे काफी जोश दिखाई दीया.


*चुनाव निर्विवाद संपन्न कराणे हेतू चुनाव अधिकारीयो ने अपनी तयारीया पुर्ण कर मतदान केन्द्रोपर रंगोली, गुब्बारे तथा सुंदर सजावट के साथ सेल्फी पाँईट पर मतदान के बाद फोटो खीचवाते मतदाताओमे एक अलग ही जोश दिखाई दीया. वही अनेक मतदान केन्द्रोपर भारी धुप भी मतदाताओके उत्साहको डीगा नही सकी…


*सुत्रोसे प्राप्त जानकारी के अनुसार 11-30 तक करिब 15 प्रतिसत मतदाताओने अपने मतदान का प्रयोग कीया.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …