*वरोरा शहर के एक मुस्लिम कब्रिस्तान में मिला नवजात बच्ची का शव*

*वरोरा शहर के एक मुस्लिम कब्रिस्तान में मिला नवजात बच्ची का शव*


वरोरा प्रतिनिधि – जुबेर शेख

वरोरा – शहर के एक मुस्लिम कब्रिस्तान में एक दिन की बच्ची का शव मिलने से शहर में मची खलबली।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कुछ बच्चे मुस्लिम कब्रिस्तान क्षेत्र में पतंग उड़ा रहे थे,तो उन्होने एक नवजात शिशु को पड़ा देखा । लड़को ने कब्रिस्तान के पास कॉलरी वार्ड के निवासियों को सूचित किया।ओर इस नवजात बालिका की घटना की जानकारी वरोरा पुलिस को दी गई.
ओर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि, लड़की एक दिन की बताई जा रही है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात को रात में लाया गया होगा। सदर प्रकार प्रेमसंबंध में से हुआ है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.वरोरा पुलिस ने नवजात बालिका का शववीच्छेदन वरोरा उपजिल्हा रुग्णालय में किया वरोरा पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …