*कोंढाली समिपस्थ ईगल रिसोर्ट पर छापा!* *36 जुआरीयों सहीत 43लाख की जप्ती*

*कोंढाली समिपस्थ ईगल रिसोर्ट पर छापा!*


*36 जुआरीयों सहीत 43 लाख की जप्ती*

कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे

नागपुर – अमरावती राजमार्ग के कोंढाली पुलीस स्टेशन क्षेत्र के तहत रिंगणाबोडी शिवार के ईगल रिसोर्ट पर 14अक्तूबर के रात चल रहे जुआ अड्डे पर नागपुर (ग्रा) पुलीस गुन्हेअन्वशन विभाग द्वारा 14 तथा15अक्तूबर के रात छापामार कार्यवाही कर 36जुआरीयों सहीत उनके पास से नगद राशी, मोबाईल तथा वाहनों सहती 42लाख 73हजार 320रूपयों की जप्ती की गयी जाने की घटना की प्राथमिकी कोंढाली थाने में लिखाई गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर शहर में पुलीस द्वारा अवैध व्यवसायों नर नकेल कसते ही ,अवैध व्यवसायों ने अपने अपने अवैध व्यवसायों कों शहर के बाहर जिले के ग्रामीण आंचल के रिसोर्ट,तथा फार्महाऊसेस को अपने अवैध कारोबार के लिये चुने है.
इसी के तहत नागपुर जिला ग्रामिण पुलीस के गुन्हेअन्वशन दल ने 14अक्तूबर को नागपुर से 42कि मि दुर कोंढाली से छह कि मी दुरी के रिंगणाबोडी शिवार के जो राजमार्ग से दो किलोमीटर भितर है. वहां संचालीत जुआ अड्डे पर छापा मारा इस छापामार कार्यवाही में बादल रमेश कारेमोरे 32 रा येरखेडा
किशोर महादेव धकाते 53 रा मौदा
राधेश्याम टेजरामं निनावे 45 रा मौदा
मोरर्शवर तेंनीचांद सोरते 46 रा मौदा
रुपेश भास्कर निमजे 27 मौदा
दत्त डोमादी वाडकर 42 रा नागपूर
रामचंद्र रामकृष्ण निखारे 42 रा मौदा
सैय्यद अजरुद्दीन बशिरुद्दीन 33 रा पवनी,भांडारा
अश्विन कुलदीप मेश्राम,23 पवनी भंडारा
राजेंद्र नरेंद्र दामाहे 43 भंडारा
सचिन गणेश वैद्य 40 नागपूर
घनश्याम तुकाराम चाफले 32 मौदा
सतोषा रामचंद्र बावंनकर 42 तिरोडा
माललेश्वर रामाराव कोरोपाडे 30 तिरोडा
जॉनी उर्फ मुना व्यंकटेश चलसानी 43 मौदा
शरद नामदेव भोयर 42 मौदा
फिरोज ऐहँमंद खान 42 मौदा
तीर्थराज लालाजी दुपारे 55 शहापिर भंडारा
श्रीनिवास व्यंकतेशवर राव येरमनेनी 58 मौदा
राजू रचमचंद्र कापसे 39 तिरोडा
ज्ञानेश्वर झामाजी बारापात्रे 48 मौदा
पुरुषोत्त सोमाजी काटकर 31 मौदा
अतुल उत्तम रामटेके 30 फुलमोगरा भंडारा
निलेश ओमप्रकाश कावळे 30 मौदा
राजेश बेनिराम निमजे 30 मौदा
त्रिभुवन कोठीराम दंडारे 28 पवनी
मंगेश अरुण हटवार 28 नागपूर
गणेश रमन राठी 35 आर्वी
सारंग मदन थिगळे 29 आर्वी
सुरेंद्र कृष्णा अबीलदुके 30 मौदा
हगरू उर्फ राजू तोलाराम नादेशवर 48 गँगला तिरोडा
ओम बाळू हटवार 32 भंडारा
ओंकार हिरालाल हुरे 30 पवनी
एन्ना नालापोटला आदे 35 गुत्तुर तेलंगणा
विलास हरीश बावणे 36 तिरोडा
अशोक पांडुरंग वंजारी 55 मौदा
आदी 36जुआरीयों को ईगल रिसोर्ट के परिसर में जुआ खेलते हुये नागपुर गुन्हेअन्वशन तथा कोंढाली पुलीस के अधिकारी तथा कर्मचारीयों ने जुआ खेलते हुये रंगे हात पकडा.
इस जुआ के खेल में जुआ खेलते समय 52पत्ती के चार तास के सेट तथा दो लाख 48हजार 720रूपये तथा सभी 36 जुआरीयों के 36मोबाईल सेट, तथा 08कारें इन सब की कुल किमत42लाख 73हजार 320रूपयों का मुद्देमाल जप्त करने इस घटना की जानकारी कोंढाली पुलीस मे प्राथमिकी में लिखाई गयी. ईगल रिसोर्ट में संचालीत जुऐ अड्डे पर नागपुर के पुलीस अधिक्षक राकेश ओला के मार्ग दर्शन मे गुन्हेअन्वशन विभाग के उप निरिक्षक नरेंद्र गौरखेडे, तथा उनके दल कोंढाली के थानेदार शाम गव्हाने के तथा उनके पुलीस दल द्वारा कार्यवाही की गयी है.

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …