*कन्हन नदीसे अवैध रेती उत्खनन बंद करे* *खापा शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश बावणे के नेतृत्व मे सोपा ज्ञापन*

*कन्हन नदीसे अवैध रेती उत्खनन बंद करे*

*खापा शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राजेश बावणे के नेतृत्व मे सोपा ज्ञापन*

मुख्य संपादक किशोर ढूंढेले

सावनेरः सर्व विदित है की कन्हान नदीके सभी घाटोपर दिनरात अवैध रेत उत्खनन जोरोपर है.जिसके चलते खापा शहर वासीयोको अनेक समस्याओ का समना करणा पड रहा है.

इस अवैध गोरखधंदो पर सावनेर तहसील राजस्व प्रशासन तथा अधिकारी वर्ग का दुर्लक्ष होणेसे अवैध रेती चोरीके प्रमाणमे रोजाना वु्ध्दी हो रही है.

राज्याके गु्हमंत्री मा.अनिल देशमुख जिल्हेके पालकमंत्री मा.डॉ नितीन राऊत ने संपूर्ण जिले के आला अफसर एंव महकमे के साथ घाटोका मुआवना कर हो रहे अवैध रेती चोरी के संबधमे चिंता व्यक्त कर रेती चोरोपर कठोर कारवाईके आदेश दीये थे फीरभी उक्त रेती चोरीकी घटनाओ पर अंकुश लगने के बजाय घटनाओमे कमी आने के बजाय इजाफा ही हो रहा है जिसके विरोधमे खापा शहर राष्ट्रवादी काँग्रेस अध्यक्ष राजेश बावने के नेतृत्वमे मा.उद्दव ठाकरे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, मा.अजीतदादा पवार उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, मा.अनिल देशमुख गु्हमंत्री महाराष्ट्र सरकार, मा. जिल्हाधिकारी नागपुर आदीको उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे,तहसीलदार प्रताप वाघमारे के मार्फत लिखित निवेदन प्रस्तुत कर कन्हान नदीके सभी रेतीघाटोपरसे हो रहा अवैध रेती उत्खनन रोकने की मांग की है.अगर यह अवैध रेती उत्खनन समय रहते नही रोका गया तो मजबुरन श्रंखलाबध्द उपोषण, आमरण उपोषण करणे की तयारी दर्शीयी है.

साथही उक्त रेतीचोरी स्थानिक राजस्व विभाग के लचर कार्यप्रणाली का नतीजा है ऐसा रेती चोरोपर कारवाई न होणे के कारण स्पष्टता से जान पडता है ऐसा आरोप राष्ट्रवादी काँग्रेसके अन्य पदाधिकारीयोने लगाया है.

अन्यथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी खापा शहर की ओरसे पुकारे जानेवाले श्रखंलाबध्द उपोषण से उपस्थित होणेवाले परिस्थिती को प्रशासन जबाबदार रहेगा ऐसे निवदन प्रस्तुत कीया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रवादी काँग्रेस खापा शहर अध्यक्ष राजेश बावने,अल्पसंख्याक अध्यक्ष फीरोज शेख,महिला आघाडी अध्यक्ष विद्याताई तुमाणे,मिडिया सेल अध्यक्ष आकाश बारापात्रे,लिलाधर धार्मिक, अशोक बारापात्रे, चरण गजबे आदी प्रमुखतासे उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …