*पाच दिवसीय बाल संस्कार एंव योग शीबीर*
*महिला पतंजलि जिला नागपुर का आयोजन*
सावनेर संवाददाता – रवी कालबांडे
नागपूर ः महिला पतंजली योग समिती जिला नागपूर के द्वारा आयोजीत ऑनलाईन पाच दिवसीय बच्चों के लिए बाल संस्कार एंवम् योग शिबिर दिनांक 15/12/2020 से 19/12/2020.
*बाल संस्कार एंव योग सत्रका समय प्रातकाल 7:00 बजेसे 8:00 बजे तक और सायंकाल 5:00 से 6:00 बजे तक उम्र 5 to 15 साल तुरंत रजिस्ट्रेशन कर लिजीए. प्रवेश शुल्क मात्र : 51 रुपये*
*आयोजक महिला पतंजली योग समिती,पतंजली योग समिती युवा पतंजली योग समिती,तहसील पतंजली योग समिती*
*बच्चों के उज्वल भविष्य हेतू हर मातापिता उनके पढाई के बारे मे ही बहोत सोचते है।और सोचना भी चाहिये, लेकीन पढाई के साथ साथ उनके उचित स्वास्थ्य हेतू खानपान और उनमे पारिवारिक संस्कार ना हो तो बच्चोमे बुरी आदते घर कर जाती है उन बुरी आदतोसे निजात दिलाना कठीण हो जाता है.इसीलीये महिला पतंजलि की ओरसे पाच दिवसीय बाल संस्कार तथा योग शीबीर का आँनलाईन आयोजन कीया गया है बच्चो के साथ अपने ही घर मे हमेभी योग संबंधित संपुर्ण जानकारी प्राप्त करणेका और योग प्राणायाम कर स्वस्थ एंव सुसंस्कृत रहने का अवसर प्राप्त हो रहा है।तो चलीये अपणे लाडलोके पढाई के साथ उनके के अच्छे सेहत और संस्कारो के बारे मे और बच्चो को थोडा फिट और तंदरुस्त रखने के लिये और अलग, अलग आसन, प्रणायाम करके बच्चो की पढाई के लिए एकाग्रता बढाने के लिए उनको योग का अभ्यास करवाते है! तो जुड जाईये हमारे साथ अपने बच्चो को लेके इस ऑनलाइन सत्रका लाभ उठाये*
*अधिक जाणकारी के लिये संपर्क करे सुरेखा नवघरे 9370441549,युवतीप्रभारी , शालूताई चकोले मुख्य योग शिक्षिका 919021072492 से संपर्क करे*