*11 से 19 जनवरी तक निः शुल्क रोगनिदान, रुग्ण भरती, एवं रक्तदान शिविर* *एन के पी साल्वे वैद्यकिय महाविद्यालय तथा आरोग्य* *स्वास्थ संसोधन केंद्र एवं लतामंगेशकर हाॅस्पिटल (डिगडोह हिंगणा)द्वारा भव्य आयोजन*

*11 से 19 जनवरी तक निः शुल्क रोगनिदान, रुग्ण भरती, एवं रक्तदान शिविर*


*एन के पी साल्वे वैद्यकिय महाविद्यालय तथा आरोग्य*

*स्वास्थ संसोधन केंद्र एवं लतामंगेशकर हाॅस्पिटल (डिगडोह हिंगणा)द्वारा भव्य आयोजन*

 

विशेष प्रतिनिधि- दुर्गाप्रसाद पांडे

नागपुर – एन के पी साल्वे वैद्यकिय महाविद्यालय तथा चिकित्सा संस्थान तथा लता मंगेशकर हास्पीटल (डिगडोह) के संयुक्त तत्वावधान में लोकनेता तथा महाराष्ट्र राज्य के पुर्व मंत्री रणजीत देशमुख के अमृत महोत्सव वर्ष पर काटोल नरखेड तहसील में 11जनवरी से 19जनवरी तक निशुःल्क रोगनिदान शिबीर, रूग्ण भरती तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । यह आयोजन काटोल के पूर्व विधायक डाक्टर आषिश देशमुख कार्याध्यक्ष द्वारा किया गया है ।

इस शिबीर में लता मंगेशकर हास्पीटल हिंगणा के मेडीसिन,शल्यचिकित्सक, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक, घसा, कान, छाती, चर्म रोग, दंत चिकित्सा आदी रूग्णों के की जांच के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा जांच की जायेगी ।इस शिबीर औषधी वितरण निशुःल्क कि जायेगी। शिबीर में जांच के दौरान आवश्यक मरीजों को अधिक जांच के लिये लतामंगेशकर हास्पीटल हिंगणा के लिये 26जनवरी2021 तक रेफर किया जायेगा, जहां जनरल वार्ड के मरीजों का 100%निशुःल्क उपचार तथा ऑपरेशन भी निशुःल्क किया जायेगा, जनरल वार्ड में भर्ती बेडचार्ज, नरर्स्गीं चार्ज नही लगेगा ,सिटी स्कॅन, एम आर आय, खुन की जांच, सभी प्रकार के ऑपरेशन दो समय भोजन भी निशुःल्क दिया जायेगा, सिर्फ अत्यावश्यक इंम्लान्ट ब्लड, अती महत्वपूर्ण खुन जांच के फिल्म बाहर से कराने का खर्च मरिज को करना पडेगा। इस अवसर पर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना कार्ड के साथ साथ महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य सेवा कार्ड साथ मे लाना होगा।

11 जनवरी से 19जनवरी तक इस निशुःल्क शिबीर क्रं एक
सोमवार 11जनवरी कोंढाली (जि प स्कूल-(सुबह-10-बजे से दोपहर दो बजे तक) शिबीर क्रमांक दो रिधोरा- ग्रा पंचायत भवन प्रांगण-सुबह 10- से दोपहर दो बजे तक,
12जनवरी- मंगलवार- सावरगाव (10-से02),केवलराम पिपला-10-से दो,।13 जनवरी -बुधवार- येनवा एवं पारसिंगा- 10- से दो,।15-जनवरी-शुक्रवार- -बेलोना,-लोहारीसावंगा(दस से दो बजे तक),16-जनवरी- शनिवार- मुर्ती तथा बाजारगांव (दस से दो बजेतक),18-जनवरी-सोमवार – नरखेड-तथा मोवाड-(दस से दो बजे तक)19-जनवरी-मंगलवार-काटोल तथा जलालखेडा (दस से दो बजे तक)-अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टर किशोर ढोबळे(9823709560), विशाल खुरसुंगे, मिना पवार से संपर्क करें । यह जानकारी आयोजक -पुर्व विधायक डाक्टर आषिश देशमुख द्वारा द्वारा की गयी है ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …