*मात्र दो बाय दो के गढ्ढेमे खानपुर्ती कर निपटाया मु्त मुर्गीयोका मामला*
*विगत दो दिनोसे सडक कीनारे पडी थी मु्त मुर्गीयाँ*
मुख्य संपादक- किशोर ढूंढेले
सावनेरः दि.19 जनवरी मंगलवार की रात कीसी अज्ञात व्यक्तीने सावनेर शहरके करीबसे गुजरनेवाले हेटी मोहपा बायपास पर लगभग तीन चारसौ मरी हुयी मुर्गीयोको लाकर फेकनेकी घटना उजागर हुयी थी जिसकी जानकारी समयपर ही हमारे स्थानिक संवाददाताने स्वास्थ विभाग एंव पोलीस प्रशासन को दी थी एंव संबधीत घटनाके समाचार भी प्रखरतासे प्रकाशित हुये थे.जिसके चलते सावनेरके पशुवैद्यकीय अधिकारीयोने दि.21 जनवरीको घटनास्थल पहुचकर उक्त घटनाकी सुचना सावनेर पोलीस को देकर उनकी उपस्थितीमे पंचनामा कर घटनास्थल परही उन मु्त मुर्गीयोको जमीनमे गढ्ढेमे पुरनेकी खानापुर्ती की.
*ज्ञात हो की घटनास्थल पर लगभग तीन चारसौ मु्त मुर्गीयोके ढेरसे अधिकांश मुर्गीयोको आवारा श्वान तथा जंगली जानवर खेचकर आसपासके खेतोमे लेभागे और मौकाये वारदात पर लगभग पचास साठ मु्त मुर्गीया ही होनेसे उन्हे लगभग आठ दस फीट गहरे गढ्ढेमे पुरे एहतीहातसे पुरने का प्रवधान है ताकी उन मरीहुयी मुर्गीयोसे संक्रमण का खतरा ना हो लेकीन घटनास्थल पहुचे पशुवैद्यकीय अधिकारीयोकी उपस्थीतीमे खानापुर्ती के रुपमे मात्र दो बाय दो का गढ्ढा खोदकर घटनास्थल पर पडी हुयी मु्त पचास साठ मुर्गीयोको डालकर उनपर हल्कासा ब्लिचिंग पावडर व चुना छिड़ककर अपनी जीम्मेदारीसे पल्ला झाड गये तो वही सडक कीनारे मु्त मुर्गीयाँ फेकनेवाले अज्ञात के खीलाफ मामला दर्ज कर ठाणेदार अशोक कोली के मार्गदर्शन मे एपीआय देवशंकर गुप्ता,का.उत्तम सोनोने,सुनील नाचनकर,अनिल देशमुख आदि जाच कर रहे है*