*सावनेर तहसील मे फीर फटा कोरना बॉम्ब*
*22 छात्रो समेत कुल 54 @ कोरोना पाँझेटिव्ह*
मुख्य संपादक किशोर ढूंढेले सोबत सावनेर प्रतिनिधि दिनेश चौरसिया
सावनेर ः संपूर्ण देशमे तेजीसे वापसी हो रहे कोविड़ 19 के चलते केन्द्र और राज्य सरकारे चिंतीत है तो वही रोजाना कोरोना मरिजोकी संख्यामे अच्छा इजाफा हो रहा है.जिसके चलते सावनेर तालुकामे आज दि.19 फरवरी को 54 मरिजोकी जाँचमे पुष्टी होनेसे हडकंप मच गया.
दि.19 फरवरी को सावनेर तहसील के उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के मार्गदर्शन मे तहसीलदार चैताली दराडे,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिपक सेलोकर,तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत वाघ आदी स्वास्थ अधिकारी कर्मचारीयोने तहसीलके पाटनसावंगी स्वास्थ केद्रमे नागरिकोके साथ साथ 1600 छात्र,छात्रोकी कोरोना टेस्ट की जिसमे आदर्श हायस्कूल पाटनसावंगी 16,भिमराव देशमुख हायस्कूल केलवद 1,राजेंद्र हायस्कूल खापा 1,सारस्वत पब्लिक स्कुल सावनेर 1,ताजुद्दीन बाबा हायस्कूल वाकी 1,देशबंधू हायस्कूल कोथुरना 1 ऐसे कुल 22 छात्र कोरोना संक्रमणसे बाधित हुये तो वही पाटणसांवगी 6 चिचोली 13,खापा 1,सावनेर 12 ऐसे कुल 54 कोरोना संक्रमण ग्रसीत मरीज पाये गये.
*एक ओर बढती मरीजोकी संख्या तो दुसरी ओर खुले बाजार,रेस्त्रां,शाँपींग माँल और शादीयोका समय इनपर अंकुश लगाना प्रशासन की मुख्य चुनौती होगी*
*तहसील मे बढते कोरोना मरीजोकी संख्या पर सावनेर की तहसीलदार चैताली दराडे ने हमारे संवाददातासे बात करते हुये कहा की जनतामे लापरवाही का बढता भाव,शादीयोका सीज़न तथा अन्य आयोजनोमे बढरही भीड़ पर नियंत्रण पाना हमारा पहला मकसद होगा.मा.जिल्हाधिकारी साहेब के दिशानिर्देशोपर पुरी तरहसे और सख्तीसे अमल कर कोरोना संक्रमण के बढते प्रभावको कम करणे हेतू स्थानिक नगर प्रशासन, पोलीस प्रशासन तथा स्वास्थ विभाग तयारीयोमे लगगये है.तथा नागरिकोसेभी प्रसार माध्यमोसे निवेदन कर कोरोना संबंधीत पुर्वमे दीये गये सारे दिशा निर्देशोपर अमल करणे का निवेदन कीया*