*महाराष्ट्र दिन जिवनाशक किट देकर मनाया* *मोवाड के पोलिस हूवे अन्नदाता*

*महाराष्ट्र दिन जिवनाशक किट देकर मनाया*

 

*मोवाड के पोलिस हूवे अन्नदाता*

नरखेड तालुका प्रतिनिधि -श्रीकांत मालधुरे

मोवाड – पोलीस चौकी के जरीये गरीब अपंग ,बुजुर्ग लोगो को जिवनाशक किट को बाटकर मनाया आज की कोरोना की हालात देखकर पोलिस वालोने मोवाड से नजदीक २ कीलोमीटर पे गोधनी यह गाव में जाकर लोगो को कीट बाडे मोवाड मे भी बाडे आज के समय पोलीस कर्मचारी यह कर्तव्य पे रहते हुवे उनको गरीब और अंपग बुजुर्ग लोगो को काफी दिकतो से
जिवने के लिये जिवणावशक चिजोको खरीदना पटता है। यह चित्र गाव में दिखा इसलिये हुनोने निरधार किया की पोलिस कर्मचारी और अधिकारी ईनोने
एक दिन का वेतन जमा कर के 30 कीट का बाडे इस समय उपस्थित पोलिस निरीक्षक गिरासे ,उपनिरीक्षक महेश बोथले, मसराम, शेंडे,हेमत,निलेश खरडे,अनेय कर्मचारी उपस्थित थे।


आवाहन

गये साल से इस साल कोरोना स्थिती यह काफी कठीण है। इसलिये इसमय अनेक दानशूर लोगो ने आपनी क्षमता से मदत करावानी चाहीये और जिवणावशक चिजो की मदत करानी है। यह महेश बोथले उपनिरीक्षक पोलिस इनोने आवाहन किया।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …