*केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिवस पर भव्य रक्तदान सप्ताह* *सावनेर तालुका के सावनेर,अजनी,सिल्लेवाडा,केलवद,नांदा,वेकोली वाघोडा आदी रक्तदान शिबीरोमे 500 युनिट के करीब रक्त संकलन* *भारतीय जनता पार्टी सावनेर तालुका का आयोजन*

*केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिवस पर भव्य रक्तदान सप्ताह*

*सावनेर तालुका के सावनेर,अजनी,सिल्लेवाडा,केलवद,नांदा,वेकोली वाघोडा आदी रक्तदान शिबीरोमे 500 युनिट के करीब रक्त संकलन*

*भारतीय जनता पार्टी सावनेर तालुका का आयोजन*

सावनेरः सावनेर तालुका भाजपा अध्यक्ष व महामंत्री तुषार उमाटे एंव पदाधिकारीयो व्दारा लोकनेता एंव केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के जन्मदिवस के अवसर पर सावनेर तालुकाके वीभीन्न क्षेत्रोमे अलग अलग जिवन ज्योती रक्त बँक नागपुर के सहयोगसे भव्य रक्तदान शिबीर का आयोजन कर लगभग 500 युनिट रक्त संकलीत कर अपने लाडले नेताका जन्मदिवस का लोकाभिमुख एंव नायब तौफा दीया.

*इस अवसर पर पुर्व भाजप जिलाध्यक्ष व राज्य स्तरिय सदस्य डाँ.राजीव पोतदार,जिलाध्यक्ष अरविंद गजभीये,शत्रुघ्न सावरकर,अशोक तांदुळकर आदी मान्यवरोके हस्ते दिप प्रज्वलित कर इस रक्तदान शिबीर की शुरुवाती की*

*दि. 30 मई 2021 को वेकोली सावनेर के संपन्न रक्तदान शिबीर मे जिवन ज्योती ब्लड बँक नागपुर के डाँक्टरोने इस रक्तदान शिबीर से 35 युनिट तो वही केलवद मे 52 युनिट ऐसे 87 युनिट रक्त संकलीत कीया.इस अवसर पर अपने विचार रखते हुये डॉ.राजीव पोतदारने कहा की नितीन गडकरी जैसे दिव्यदृष्टी वाले लोकनेता हमारे आदर्श है हम भाग्यशाली है की हमे सदैव नितीनजी का साथ एंव मार्गदर्शन प्राप्त होते रहता है. दूरदृष्टीके महानायक नितीन गडकरी जी की कार्यशैली के तो वैसे अनगीनत उदाहरण है कींतू इस अवसरपर एक हालीया उदाहरण जरुर बताना चाहुंगाकी कोरोना के हालीया दुसरे चरणमे हमारे नागपुर जीलेके साथ साथ संपूर्ण महाराष्ट्र मे बढती मरीजो की संख्या,दवाखाने,बेड,रेमडीसिवीर,आँक्सीजन और जीवनावश्यक दवाईयो की भारी कल्लत को मा.नितीनजी ने मात्र कुछ ही दिनोमे पुरी की बल्की इन वस्तुओकी भविष्यमे किल्लत ना हो ऐसी व्यवस्था भी आगमी समय के लीये की*


*कोरोना काल ही नही जबभी कोईभी नितीनजी के पास गया वो खाली हाथ नही लौटा.चाहे फीर वह कीसीभी धर्म,पंथ,पक्ष पार्टी का ही क्यो न हो उन्होने हर संभव मदत की है और वे करते रहेंगे.इश्वर हमारे लाडले नेता को दिर्घ आयुष्य प्रदान करे तथा उनके हाथो सदैव लोककल्याणकारी कार्य होते रहे और उनका मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होते रहे ऐसे विचार रखेते हुये लाडले नेता नितीनजी को संपूर्ण नागपुर जिला तथा सावनेर तहसीलकी और से जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाये देते हुये सावनेर तालुका भाजप की संपूर्ण टीम को इस भव्य रक्तदान शिबीरके सफल आयोजनपर बधाई दी*

*इस अवसर पर भाजप जिलाध्यक्ष अरविंद गजभीये नागपुर,अशोक तांदुळकर,नितीन राठी,सावनेर तालुका महामंत्री तुषार उमाटे,विजय देशमुख,आदींने अपने विचार रखे.आयोजन का संचालन सावनेर पंचायत समिती के भुपु.सदस्य आशीष माटे ने तो प्रास्ताविक,युवा कार्यकर्ते आनंद श्रीवास्तव ने तो आभार राजेश बोडखे ने माना.*

*आज वाघोडा W.C.L हॉस्पिटल मे संपन्न रक्तदान शिबिरमे ऊपक्षेत्रीय प्रबंधक:-आर.बी.ठाकरे अशोकराव तांदुलकर,तालुका महामंत्री :-तुषारजी उमाटे,आशीषजी माटे, दिगंबर सुरतकार,सरपंच:-मंगलजी कडनायके तिलक कमाले,सोनुभाऊ नवधिंगे,अभिषेकजी सिंग,अमीत झोडापे,मनीष चित्तेवान,गंगाधर ठाकरे, प्रलहदजी सहारे, महेश कुमार पटवा,गुणवंता लांजेवार प्रमुख रुपसे उपस्थित थे* *आयोजन के सफलतार्थ मधे प्रमु, निखिल पोटभरे,राधेश्याम ठाकुर,मदन बोड़खे,पवन भोंगाडे,भु.पु.पंचायत समिती सदस्य आशीष माटे,राजेश बोडखे,नरेन्द्र ठाकुर,निलकंठ खडसे,आदीने परश्रम लिया*

*वेकोली हाँस्पीटल के डॉ. एम.उषा समस्त स्टाफ ने इस रक्तदान शिबीर मे अपनी सेवाये प्रादन की*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …