*कोंढाली स्वास्थ केंद्र के तहत कॅन्सर मरीजों की निशुःल्क जांच संपन्न ; डाक्टरों का किया सत्कार*
*कैंसर के मरीजों द्वारा अपनी जांच कराने को प्राथमिकता देने की सलिल देशमुख की अपील*
विशेष प्रतिनिधि
कोंढाली- राष्ट्रसंत तुकडोजीमहाराज कॅन्सर कैंसर हाॅस्पिटल नागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोंढाली, मानव विकास कार्यक्रम तथा जि प सदस्य सलिल देशमुख के संयुक्त प्रयासों से14जुन को सुबह 10-00बजे कोंढाली प्राथमिक आरोग्य केंद्र में ” कैंसर संशयीत मरीजों की निशुःल्क जांच शिविर” का आयोजन किया गया। इस अवरस पर कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ के तहत आने वाले गांवासीयों के आरोग्य तथा कैंसर के संभावित मरीजों की जांच की गयी ।इस अवसर पर जि प सदस्य सलिल देशमुख, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे, ग्रा प सदस्य संजय राऊत, ब्रजेश तिवारी, राजेंद्र खामकर, सुरेंद्र भाजीखाये, के साथ साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिला पदाधिकारी आकाश गजबे, प्रशांत खंते, नितीन ठवले, विजय गिरडकर किस्मत चव्हाण, प्रज्वल धोटे, आदी पदाधिकारी के उपस्थिती में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर हाॅस्पिटल के डाक्टर वंदना मोहता, डाक्टर अपुर्वा पांडे, तथा सहयोगी सविता लिहितकर,दिप्ती पटेल, द्वारा यहां के( 73)मरीजों का नामांकन किया गया जिसमें 60मरीजों ने अपनी जांच करवाई ,जिसमें 05मरीजों को उच्चस्तरीय जांच के लिये राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज कॅन्सर हाॅस्पिटल नागपुर में रेफर किया गया है. इस अवसर पर जि प सदस्य सलील देशमुख तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा कैंसर की जांच करने वाले डाक्टरों का सत्कार किया गया!
इस अवसर पर काटोल तहसील आरोग्य अधिकारी डाक्टर शशांक व्यव्हारे एम ओ जयश्री वालके , अश्विनी दातीर, तथा स्थानिय आरोग्य विभाग के आरोग्य सेवीका आरोग्य सेवक उपस्थित थे. डाक्टर वंदना मोहता ने बताया की इस क्षेत्र के युवा बुजुर्ग तथा अनेक महिलायें तंबाखू जन्य पदार्थों के सेवन करने वाले पाये गये, जिनमे कुछ मरीजों को प्राथमिक जांच के लिये नागपुर रेफर किया गया है, साथ ही डाक्टर वंदना मोहता ने उपस्थितों से तंबाखू जन्य पदार्थ सेवन ना करने की अपील की , साथ ही मुख रोग के जांच के लिये प्राथमिका देने के साथ साथ मुख रोग तथा अन्य रोग के प्राथमिक ईलाज के जांच को प्राथमिकता देने की सुचना की. इसी प्रकार जि प सदस्य सलिल देशमुख द्वारा कैंसर के जांच कराने के लिये संबधीत मरीजों ने (मुख रोग तथा कैंसर संबधित अन्य मरोजों)ने निसंकोच जांच करवाने की इस अवसर परअपील की
इस जांच शिबीर में मुख कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, आदि रोगों का जांच की गयी । डॉ. जयश्री वालके, अशा वर्कर्स तथा उनके सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने के प्रयास किए।