*ब्रेकिंग न्यूज़*
*महिला की नग्न लाश मिलने से खलबली*
*रायबासा जंगल मे मीली महिला की लाश*
*शंका कुशंकाओ की चर्चाये गर्म*
मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले
सावनेरः तालुका के केलवद पोलीस स्टेशन अंतर्गत रायबासा बिट जटामखोरा वनक्षेत्र पहाडीयो घने जंगलमे 70 वर्षीय महिला का शव नग्न अवस्थामे प्राप्त होणेसे खलबली मची*
*प्राप्त जानकारीके अनुसार मु्तक शकुंतला पांडुरंग एनुरकर मु. केलवद यह 70 वर्षीय महिला मनोरुग्ण होणेसे गाव व आसपास घुमते रहती थी.कीतु दि.23 जुन से वो ना घर आयी ना किसीको दिखाई दी ऐसेमे परिवारके सदस्योने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट केलवद थानेमे दर्ज कराई*
*केलवद पोलीस के साथ साथ परिवार वाले भी मु्तक की खोजबीन करने लगे ऐसेमे आज तडके खेतीमे जारहे कुछ रायबासाके कीसानोको मु्तक महिलाका शव नग्न अवस्थामे दिखाई देणेपर उक्त घटनाकी की जानकारी गावके सरपंच सोनु रावसाहेब को दी.घटनाकी खबर मीलते ही सरपंच सोनु रावसाहेब को मीलते ही पहले घटनास्थलपर पहुचकर घटनास्थल ही केलवद ठाणेदार ,वनविभाग अधिकारी,पटवारी व पोलीस पाटील तथा मु्तकके परिवार को घटनाकी जानकारी दी परिवार के सदस्योने मुतक के कपडो की शिनाख्त कर शव शकुंतला एनुरकर का होनेकी पुष्टी की पोलीस ने घटनास्थल पंचनामा कर शव शवविच्छेदन हेतु रवाना कीया शवविच्छेदन के बाद ही महिलाके साथ कुछ अनुचित तो घटीत नही हुआँ या किसी जंगली जानवरो ने तो महिलापर हमला कर घायल तो नही कीया आदीकी पुष्टी होनेकी बात प्रभारी ठाणेदार मारुती मुळूक ने हमारे संवाददाता से कही*
*पोलीस एंव अन्य अधिकारीयोके साथ साथ घटनास्थलपर लोगोकी भीड उमड़ने लगी.घटनास्थलपर महिला का नग्न अवस्थामे प्राप्त शव और शवसे लगभग चालीस पचास फुट दुर महिला के कपडे मीलनेसे तरह तरहके कायस लगाये जारहे है.की महिलाके साथ कुछ अनैतिक कु्त्य तो नही हुआँ,मुतक गावसे इतने दुर घने जंगलमे कैसी पुहूची आदी अनबुझे सवाल घटनास्थलसे उपस्थित होना लाजमी है.जिसकी जाँच कर सत्य उजागर करणे की शुरूवात केलवद पोलीस स्टेशन के प्रभारी ठाणेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे एपीआय नागवे व केलवद पोलीस कर रही है*