*नई मुंबई हवाई अड्डेको भुतपुर्व स्व.मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक नामांकन की मांग* *संपूर्ण महाराष्ट्र से बंजारा समाज व्दारा मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को भेजे निवेदन*

*नई मुंबई हवाई अड्डेको भुतपुर्व स्व.मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक नामांकन की मांग*

*संपूर्ण महाराष्ट्र से बंजारा समाज व्दारा मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को भेजे निवेदन*

सावनेर संवाददाता – दिनेश चौरासिया

सावनेरः सावनेर तालुकाके बंजारा समाज व्दारा राज्यके मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को सावनेर तहसीलदार के माध्यमसे निवेदन प्रस्तुत कर नई मुंबई हवाई अड्डे को भुतपुर्व मुख्यमंत्री स्व.वसंतराव नाईक हवाई अड्डा ऐसा नामांकरण करणे की मांग की.

*ज्ञात हो की भुतपुर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतराव नाईक की पहल एंव दुरदृष्टीसे आधुनिक महाराष्ट्र का निर्माण हुआँ इसीलीये उन्हे आधुनिक महाराष्ट्र के जनक भी कहा जाता है.हरीत क्रांती के पुरोधा,सिडको के शिल्पकार के रुपमे उनके व्दारा किये गये कार्योकी वजहसे महाराष्ट्र राज्यकी देशमे एक अलग पहचान है.*
*आधुनिक महाराष्ट्र की निव रखनेवाले एंव बंजारा समाज व विदर्भका प्रतिनिधीत्व करणेवाले स्व.वसंतराव नाईक के स्वप्न तथा उनके व्दारा राष्ट्र हितमे किये गये कार्योके प्रती कु्तज्ञता व्यक्त। करने हेतू नई मुंबई हवाई अड्डेको भुतपुर्व मुख्यमंत्री “स्व.वसंतराव नाईक” हवाई अड्डा ऐसा नाम देने की मांग समस्त बंजारा समाज की ओरसे की जारही है और आजही समुचे महाराष्ट्र मे बंजारा समाज व्दारा मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को ज्ञापन सोपे जारहे है*


*सावनेर तालुका बंजारा समाज के राजेश पवार तथा जयसिंग राठोड के नेतृत्वमे सावनेर तहसीलदार सतिश मासळ के व्दारा राज्यके मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे को ज्ञापन सोपा गया.तहसीलदार की अनुपस्थितीमे नायब तहसीलदार चैताली दराडे ने उक्त ज्ञापन स्विकार कर शिध्र ही मुख्यमंत्री कार्यालय पहुँचाने की बात कही*

इस अवसर पर सुधाकर राठोर,निसर्ग पवार,सुजीत आढे,रचना चव्हाण,ओमप्रकाश पवार,प्रदिप चव्हाण,रोहिदास आढे,गणेश राठोड,आरोही राठोर,प्रमोद पवार सहीत बंजारा समाजके अनेक लोग उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …