*योग ज्ञान प्रतियोगीता*
नागपुरः महिला पतंजलि योग समिति महाराष्ट्र पूर्व द्वारा राज्य प्रभारी *आ.* *शोभाताई भागिया* के जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए ऑनलाइन *योग ज्ञान प्रतियोगिता* का आयोजन ।
प्रतियोगिता:- दि *30 जून* .2021 बुधवार समय:- *प्रात: 10:00 बजे*
गट क्रमांक 1:- आयु *10 से 14* वर्ष गट क्रमांक 2:- आयु *15 से 18* वर्ष
(आपको योग करना नहीं है. केवल योग करने वाली व्यक्ति कौनसी योगिक क्रिया कर रही है, उस योग-मुद्रा को पहचानना तथा उसका नाम बताना है। )
प्रतियोगिता में *सहभागिता निःशुल्क* है. (एंट्री फी नहीं है)
प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु कृपया यह *what’s app group join करे* ।https://chat.whatsapp.com/FXUHshd4neM0D0lh7ArRoi
प्रत्येक गट के विजेताओं के लिए *पहला, दूसरा तथा तीसरा नगद पुरूस्कार* दिया जाएगा ।
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे.
प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए यह *गूगल फॉर्म भरना आवश्यक है। :*
https://forms.gle/sFmTUXFUobx4Za4N8