*ईद के अवसर पर मंत्री सुनील केदार ने मुस्लिम भाईयोको दी शुभकामनाये*

*ईद के अवसर पर मंत्री सुनील केदार ने मुस्लिम भाईयोको दी शुभकामनाये*

मुख्य संपादक – किशोर ढूँढेले

सावनेरः मुस्लिम भाईयोके पावन तौहार बकर ईद के अवसर पर क्षेत्रके लोकप्रिय जननेता तथा राज्यके,पशुसंवर्धन,दुग्धविकास,युवा व खेल मंत्री सुनील केदार ने सावनेर शहरकी मस्जिद मे पहुचकर मुस्लिम भाईयोको इद की शुभकामनाये दी.


इस अवसर पर युवा समाजसेवी शाहरुख शेख के घर पहुचकर युवाओसे बात की तथा बढते कोरोना संक्रमणमे सभीने अपने परिवार तथा समाज की सुरक्षा हेतू आगे आये तथा समस्त समाजको जनजागृती तथा कोवीड़ 19 के बचाव हेतू टिकाकरण के लीये प्रेरीत करणे के लीये आगे आये और अपने शहर को कोरोनासे सुरक्षित रखनेमे सहयोग करणे की अपील इस अवसर पर युवाओसे की.

इस अवसर पर शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल,वरिष्ठ अधिवक्ता अँड् श्रीकांत पांडे,युवा नेता मनोज बसवार,नगरसेवक सुनील चाफेकर,निलेश पटे,दिपक बसवार, छोटू हाजी ,इरशाद अली,सोहेल शेख , रजत रामटेके , वीरू मालिक, शुभम कोकार्डे रुहीद शेख आदी प्रमुख रुपसे मौजूद थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …