*प्रशासन गहरी निंदमे, जगाने के लिये रोड पर आंदोलन – आप नेता अंसार शेख का आवहान*
विशेष प्रतिनीधी – भाऊराव कोटकर
नागपुर:– कुछ वर्षों से खरबी, एकता नगर , रोशनबाग, बाबा ताज नगर, मिलन नगर ,मानव शक्ति नगर , भवानी नगर, सुंदर नगर, राम नगर, न्यू संगम नगर गंगा लेआउट ,इत्यादि क्षेत्रों में 20 से 30 हजार से अधिक लोगों की आबादी हैं, 22/8 /2019 को तहसीलदार साहब और बिडियो साहब को भी निवेदन दे चुके हैं,स्थानिक लोगों के पास मतदान कार्ड, आधार कार्ड ,राशन कार्ड और भी नोंदनी कृत रह वासी मतदार हैं.
पक्की सड़कें, गडर, सिवर और नालियों के अभाव में बहादुरा वासी बहुत ही ज्यादा त्रस्त हो चुके हैं,.स्थानिक होने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
हर बार आश्वासन देकर सरपंच और सदस्य चले जाते हैं इस मुद्दे को भुला दिया जाता है. एकता नगर निवासी आप नेता अंसार शेख ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति में बार-बार समस्याओं की शिकायत की अब तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. लोग चंदा इकठ्ठा कर रास्ता बनाने पर मजबूर है .
लेकिन कच्चे रोड गड्ढे कीचड़ पानी जमा रहना रस्ते पर घास काड़ी कचरा होना यह सब समस्या प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है ग्राम पंचायत सदस्यों को समस्या बताओ तो वह घर के गंदे पानी के लिए घर के पास ही गड्ढा करने की सलाह देते हैं. यह गंदा पानी दूसरे के घर के सामने जाने से लोगों के एक दूसरे से आए दिन विवाद होते रहते हैं. रहवासी सलीम शेख खुले भूखंडों में घास के कारण शाम में सांप बिच्छू निकलने की घटनाएं तो आम हो गई है. शाम में बच्चे खेलने के लिए बाहर भी नहीं निकल सकते हैं
श्री प्रभाकर पिंपळे उन्होंने सरपंच श्री श्रीमती गायधने इनसे बात करने पर क्षेत्र में उन्होंने कहा कि खाली प्लाटों पर हम बोर्ड लगवा कर मलबा डलवाएंगे. वह भी अभी तक नहीं हो पाया कुछ ग्राम पंचायत सदस्य आकर कहते हैं जेसीपी लाके हम प्लाट के ऊपर से नालियां निकालेंगे. लेकिन यह भी झुठ साबीत हुआ.
नागरिको की समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान निकाले.और प्रशासन ध्यान दें।
अन्यथा नागरिक रोड पर आन्दोलन करेंगी.और आनेवाले ईलेक्शन मे उमेदवार को उनकी औकात बताऐंगे. ऐसी घोषणा एकता नगर खरबी के आप नेता अंसार शेख की.