*मृत्यु को निमंत्रण देता कोंढाली-नागपुर राजमार्ग* *राष्ट्रीय राजमार्ग 06 पर गड्ढों को दुरुस्ती  की मांग* *वाहन तथा वाहन  चालक दुर्घटना ग्रस्त* *प्राणांतिक दुर्घटना के इंतजार में अटलांटा सडक निर्माण कंपनी ; सेवामार्ग  दुरूस्ती  की मांग*

*मृत्यु को निमंत्रण देता कोंढाली-नागपुर राजमार्ग*

*राष्ट्रीय राजमार्ग 06 पर गड्ढों को दुरुस्ती  की मांग*

*वाहन तथा वाहन  चालक दुर्घटना ग्रस्त*

*प्राणांतिक दुर्घटना के इंतजार में अटलांटा सडक निर्माण कंपनी ; सेवामार्ग  दुरूस्ती  की मांग*

कोंढाली संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली- नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग06 के वाडी से कोंढाली सोनेगांव के बीच हाईवे तथा  सर्विस रोड पर बारिश के चलते बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गये हैं। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी जमा होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे नहीं दिखाई देते, फलस्वरूप  हादसों की संख्या बढ़ गई है। अब यहां के राजमार्गों तथा सेवामार्ग पर पडे गड्ढों से प्राणांतिक दुर्घटना के इंतजार में राज मार्ग प्राधिकरण तथा अटलांटा कंपनी तो नहीं!यहाँ वाहन चालकों को जान माल की हानी  उठाना  पडता  है । अंधिकांश बार तो वाहन गड्ढों  मे स्लिप  होने से चालकों को दुर्घटना के बाद जान भी गवानी पडती है । यहां के गड्ढों को   दुरूस्ती के नियमाली  के अनुसार   ही दुरूस्त  किये जाने की  मांग  करने  पर यहां  गढ्ढे  दुरूस्ती  किये  गये  पर इन गढ्ढों को  राज मार्ग के निर्माण के नियमाली  के अनुसार  नही किये जाने  से यहां के कोंढाली  बैंक ऑफ इंडिया के  से अमरावती राजमार्ग के विकासनगर  तरोडा  टी पाॅईंट  तक के सर्ह्विस रोड  तथा मुख्य  मार्ग  पर  पुन्हाः बडे बडे गढ्ढे  पडे  है।जो सदैव  दुर्घटना  को निमंत्रण दे रहे है। इसी प्रकार  बस स्टेशन  से  पुलिस  स्टेशन  तक के सर्ह्विस रोड पर  भारी मात्रा  में  जल  जमाव  होने से यहां तालाब का रूप बन जाता है । इसी प्रकार बस स्टेशन से पुलीस स्टेशन तक बने सर्ह्विस रोड पर भी जगह जगह जल जमाव होने से तालाब जैसे जल जमाव होने से यहां से आने जाने वाले वाहनों से बारीश का जमा हुआ पाणी पैदल चलने वाले राहगीरों पर उडकर उनके कपड़ों पर पडता है। जिससे वाहन चालकों से भारी विवाद होते रहते हैं। साथ ही यहां का के बारिश  का पानी  सीधे  पुलीस  स्टेशन  के परेड  मैदान पर  जलजमाव  होता है । अब राज मार्ग के राजमार्ग  प्राधिकरण वरिष्ठ  अधिकारी कोंढाली  के सर्ह्विस  रोड  की राजमार्गों  के निर्माण  कार्य नियमावली केअनुसार ही निर्माण करने की  मांग  की गयी है ।यहां के सर्ह्विस मार्ग  के निर्माण कार्य  शिकायत राजमार्ग प्राधिकरण तरह संबंधित सडक  निर्माण कंपनी और ठेकेदार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं जनता के जन प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों/सांसदों के दुर्लक्षता के चलते राज मार्ग की समस्याओं की पूरी तरह से अनभिज्ञ बताये जाते हैं ।
*बीजली आपूर्ति का केबल खुला*
यहां के उडान पुलीया के के हायमास्ट के लिये की गयी बीजली अपुर्ती के केबल वायर भी खुल गया है। जो सदैव दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है।
इस विषय पर राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी पी डी ब्राहम्णकर से पुंछने पर बताया की कोंढाली के सर्ह्विस रोड पर पडे पडे गड्ढों तथा जलजमाव निकासी के लिये व्यवस्था करे, फिलहाल तेज बारिश के काम बंद है । फिर भी यहां मार्ग दुरूस्ती की सुचनाये दी गयी है ।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …