*कन्हान नदी अम्मा दरबार हादसा* *एक शव बरामद बाकी की खोज जारी* *रेस्कू टीमका प्रयास जारी*

*कन्हान नदी अम्मा दरबार हादसा*

*एक शव बरामद बाकी की खोज जारी*

*रेस्कू टीमका प्रयास जारी*

 

विशेष प्रतिनिधि

कामठी/कन्हानः यवतमाल जिले के दिग्रस शहर के पांच युवको के कन्हान नदी मे डूब जाने की दर्दनाक घटना रविवार को सामने आयी थी। घटना का पता चलते ही SDRF की टीम सहित स्थानीय मछवारे लाशो को तलाशने मे जुट गये थे, दोपहर को ईस हादसे में मृत ख्वाजा बेग की लाश बरामद हुई थी। इस बीच देर शाम तक खोज मुहिम जारी रही लेकिन अन्य चार युवाओं का कोई सुराग नही मिला। इधर शोक लहर में डूबे दिग्रस शहर के बाराभाई मोहल्ले में गम का माहौल था,लोग इस घटना से सख्ते में है। बहरहाल उधर कामठी में रवीवार को ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद 18 वर्षीय युवा ख्वाजा बेग का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिसके बाद शव को लेकर ख्वाजा के परिजन, दोस्त तथा परिसर के युवा देर रात दिग्रस पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि देर रात को उसे दिग्रस के मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। सूत्रों ने बताया कि पारशिवनी के तहसीलदार प्रशांत सांगले के निर्देश पर सोमवार की सुबह 7 बजे अन्य चार युवाओ को कन्हान नदी में तलाशने का काम शुरू हो चुका है।,SDRF सहित स्थानीय मछुआरों ने पानी मे गोता खोरी कर लापता युवाओ के शवों की तलाश जारी है.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …