*तरोडा के उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में नाली के पानी से जलजमाव* *शौचालय -पेशाबघर बने खंडहर ; कक्षा आठ-कक्षा भवन मात्र दो* *शिक्षण विभाग द्वारा ध्यान देने की मांग*

*तरोडा के उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में नाली के पानी से जलजमाव*

*शौचालय -पेशाबघर बने खंडहर ; कक्षा आठ-कक्षा भवन मात्र दो*

*शिक्षण विभाग द्वारा ध्यान देने की मांग*

कोंढाली संवाददाता-दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली – पंचायत समीती काटोल खैरी-तरोडा गट ग्रा प के तरोडा गांव के जल मल निकासी के लिये बनी मुख्य नाली का निर्माण कार्य अपुर्ण होने के कारण गांव के जल मल निकासी का गंदा पानी तरोडा गांव के उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में भरा रहता है । जिससे यहां के छात्रों के आरोग्य पर असर पड़ता है । फिल हाल कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर प्राथमिक स्कूल बंद है। पर शिक्षकों को इसी गंदे किचड युक्त प्रांगण से ही स्कुल में आवा जाही करनी पडती है । आगामी नवम्बर माहेश्वरी स्कूलों को खोले जाने की जानकारी मिल रही है,यहां की उच्च प्राथमिक स्कूल शुरू होने पुर्व तरोडा गांव के जल मल निकासी भुमीगत गटार नाली बनाये जाने की मांग स्थानिय नागरिकों द्वारा की गयी है ।


*कक्षा सात -शिक्षक चार – छात्रों को पढाई के लिये मात्र दो कक्षा ही कक्षा भवन*

खैरी ग्राम पंचायत के तहत आने वाले तरोडा गांव घुमांतू जनजाती बाहूल गांव है। यहां के निवासी घुमांतू जन जाती के होने के बावजूद शिक्षण को महत्व देते हैं । यहां के नागरिकों ने छोटे से गांव में छात्रों को पढाई के लिये चैथी कक्षा से अब आठवी कक्षा तक मंजूर प्राप्त कर ली है। फिल हाल सातवी कक्षा तक पढाई होती है । आगामी वर्ष से आठवी कक्षा शुरू किये जाने की जानकारी ग्राम वासीयों द्वारा दी गयी है ।
यहां कक्षा आठ तक मंजूरी है फिलहाल सातवी तक पढाई होती है लेकिन यहां के छात्रों को पढाई के लिये मात्र दो ही कक्षा भवन है।यहां और पांच छह कक्षा भवन की आवश्यकता होने की जानकारी स्थानीय निवासी भा ज पा युवा ईकाई के शंकर सोलंकी द्वारा दी गयी है।
*स्वच्छता गृह तथा प्रसाधन गृह बने खंडहर*
काटोल तहसील राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी के तहसील अध्यक्ष प्रशांत खंते द्वारा बताया गया की तरोडा उच्च प्राथमिक स्कूल छात्र-छात्राओं के लिये पेशाबघर तथा शौचालय कि अवस्था पुर्णतः खंडहर बन गया है। जिला तथा तहसील शिक्षाण विभाग द्वारा यहां के प्रांगण को किचड़ मुक्त करना, छह कक्षा भवन निर्माण के साथ ही शिक्षकों के रिक्त पद पुर्ती करने तथा छात्र -छात्राओं के लिये शौचालय तथा पेशाबघर बनाये जाने की मांग भी प्रशांत खंते द्वारा दोहरी गयी है।
इस विषय पर खैरी तरोडा के सरपंच थाॅमस निंभोरकर से पुंछने पर बताया की तरोडा गांव के स्कूल के सामने वाली अपुर्ण नाली निर्माण के लिये विधायक अनिल देशमुख द्वारा नाली निर्माण के लिये निधी निर्माण के लिये विकास निधी मंजूर किया गया है, वहीं यहां के स्कूल तिन कक्षा भवन निर्माण तथा पेशाबघर तथा शौचालय निर्माण के लिये शिक्षण विभाग के वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है । साथ ही कक्षा आठ तक मंजूरी प्राप्त है, इसके लिये शिक्षण विभाग द्वारा मंजूर शिक्षकों को नियुक्ती की मांग भी की गयी है।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …