*उपचुनावोमे 50 से 60 प्रतिशत मतदान*
*कम मत प्रतिशत ने बढाया बीपी*
*दोनो पार्टीयोने कीया जीत का दावो*
मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः तालुकाके वाकोडी तथा केलवद जिल्हापरिषद तथा वाघोडा,नांदा व बडेगाव पंचायत समीतीके उपचुनाव हेतू कल मतदान पुरी शांततासे संपन्न हुआँ कुछ जगह शुरुवातमे ईव्हीएम मशीनो के चलते कुछ समस्या उत्पन्न हुयी जीसे समय रहते सुलझा लेनेसे मतदाओ को मतदान मे कोई दिक्कतो का सामना नही करना पडा*
*तालुकाके दो जिल्हापरिषद तथा तीन पंचायतोके उपचुनावोमे सीधा मुकाबला काँग्रेस तथा भाजपाके प्रत्याशीयोके बीच होनेके आसार है वही वाकोडी जिल्हापरिषद हेतू निर्दलीय उमेदवार भी अपनी उपस्थिती दर्ज करानेमे सफल होने के आसारसे परिणामोका कायस लगाया जाना कठीण नजर आरहा है तो वही दोनोही पार्टीया अपने अपने प्रत्याशी चुनकर आनेके दावे कर रहे है.वही केलवद जिल्हापरिषद मे मुख्य मुकाबला जिल्हापरिषद के माजी उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे की धर्मपत्नी सौ सुमित्रा मनोहर कुंभारे तथा भाजपाकी सौ.संगीता मुलमुले के बीच तो नांदा पंचायत हेतू काँग्रेसके गोविंदा ठाकरे व भाजपके माणीक बल्कीके बीच काटेकी टक्कर होनेकी बात कही जारही है लेकीन कम मत प्रतिशत के चलते कायस लगाना कठीण होगया है की जीत कीसकी होगी*
*बता दे जीन दो जिल्हापरिषद तथा तीन पंचायतो हेतू कल वोट पडे वे क्षेत्रके कद्दावर नेता मंत्री सुनील केदार के लीये प्रतिष्ठाका विषय है क्योकी पीछले चुनावमे इन जगहपर काँग्रेसके ही प्रत्याशी विजयी हुये थे*
*तहसील कार्यालय के प्रांगणमे मतगनना की तयारीया पुर्ण होकर उपविभागीय अधिकारी अतुल म्हेत्रे के दिशानिर्देश तथा तहसीलदार प्रताप वाघमारे के नेतृत्वमे कडे बंदोबस्तमे मत गनना की शुरुवात की जायेगी तथा मतगनना मे ही साबीत होगा कौन बाजी मारता है*
*वही अंतिम समाचार लिखे जानेतक वाकोडी जीप के लीये 6907 महीला व 8194 पुरुष ऐसे कुल 15101 मतदाओने मतदान कर मत प्रतिशत लगभग 50 के करीब तो वही केलवद जीप.के लीये कुल 24644 मतदाताओमे से 7828 महीला व 8792 पुरुष ऐसे कुल 16620 मतदाताओने 60 प्रतीशत मतदान कीया वही बडेगाव पंचायत समीती उपचुनावोमे 7470,वाघोडा 7869,नांदागोमुख पंचायत हेतू 8197 मतदाओने मत डाले.अंतीम मत प्रतिशत के आकडे समाचार लीखे जानेतक उपलब्ध नही हो पाये*