*बीग ब्रेकींग*
*चंद्रपूर मेडिकल कॉलेज परिसर मे भीषण आग ; आठ सिलेंडर के धमाके*
चंद्रपूर- चंद्रपूर मेडिकल कॉलेज मे रात ९ बजे के आसपास बडी संख्या मे सीलेंडर का धमाकोसे आग की दुर्घटना हुयी हैं. यह आग कामगार की बस्ती मे सिलेंडर लिंक होने से लगने की आशंका जतायी जा रही है. लगबग देड से दो घंटोसे आग सुलग रही है. अग्निशमन की गाडीया आग काबू पानेकी कोशिश कर रहे है.