*मंत्री केदार ने दी दिली मुबारक*

*मंत्री केदार ने दी दिली मुबारक*

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले
सावनेरः सावनेर के जामा मश्जीद कमेटी व्दारा आयोजित जशने ईद मिलादुन्नबी के पाक मौकेपर क्षेत्र के विधायक तथा राज्य सरकार के पशु,दुग्धविकास,क्रीडा व युवा कल्याण मंत्री सुनील केदार ने मश्जीद पहुचकर शहरके मुस्लिम भाईयोको ईदकी मुबारक बात दी.इस अवसर पर शहर काँग्रेस कमेटीके अध्यक्ष पवन जैस्वाल,जामा मस्जिद कमेटी सावनेर के इमाम साबिर शेख,हाजी रफिक शेख,नगरसेवक सुनील चाफेकर,शपीक सैय्यद आदी की प्रमुख उपस्थितीमे मंत्री सुनील केदार का स्वागत कीया.


*इस अवसरपर अपने विचार रखते हुये मंत्री केदार ने सर्वप्रथम देर से आनेके लीये सभी समाजबांधवोसे माफी मागी तथा ईस पावन स्थलसे मुझे बीन मांगे ही सब कुछ मीला है और मीलते रहेगा ऐसे कहते हुये आप सभीने जै प्यार और विश्वास मुझपर लुटाया है उसे वापस करणेका वक्त अब आचला है.पीछले दो वर्षोसे जारी कोरोना का आतंक भी अब कम होणे लगा है.तथा शिध्रही नये विकासकार्य,और रोजगार के अवसर प्राप्त होगे ऐसा विश्वास व्यक्त कीया.


आयोजन के सफलतार्थ हाजी रहमू भाई,नाजिम शेख, छोटू हाजी,आसिफ शेख, दिलावर शेख,शाहरुख शेख,साबीर शेख, दिलावर शेख,अकरम शेख,सफीक फारूकी आसिफ जाबिर शेख,मनोज बसवार,चंदू कामदार,अश्विन कारोकार, इरशाद अली,साहिल शेख आकाश कमाले,मुश्ताक अहमद,जावेद पठान,आकाश सोनी,नावेद शेख,जाबीर शेख,गफ्फार शेख प्रमुखरुपसे उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …