*ग्रामिण क्षेत्रों पर अंधेरे का साया ; बिना सुचना दिये खंडीत कर रहे कृषी तथे ग्रा प की बीजली आपुर्ती*
*किसानों में आक्रोश-बीजली अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*बिजली विभाग तथा ग्रामिण जनता तथा जनप्रतिनिधि आमने सामने*
*कोंढाली उप विभाग में स्ट्रीट लाईट के एक करोड सत्त्याशी लाख, तथा पेयजल आपूर्ति बीजली पंपों के चार करोड तेराह लाख तथा कृषी पंप का27करोड 14लाख कुल-33करोड 14लाख रू बकाया*
*ग्रामविकास तथा ऊर्जा मंत्रालय में तालमेल का आभाव*
कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाईट के बील ग्राम विकास मंत्रालय के मिनी मंत्रालय जि प द्वारा आदा किया जाता था। पर अचानक कोरोना संक्रमण के संकट का हवाला देते हुए ग्राम को केंद्र तथा राज्य सरकारों से गांव गांव के विकास कार्य के लिये मिलने वाले वित्त आयोगों के अब के 15वित्त आयोग के विकास निधी पर गयी और इस विकास निधी में से स्ट्रीट लाईट तथा पेयजल आपूर्ति के लिये बीजली बील भरने के 15 वित्त आयोग के निधी से खर्च करने के शासन परिपत्रक जारी किया जो की 15-वे वित्तआयोग केअनुदान में से पथदिप(स्ट्रीटलाईट)एवं पेयजल आपुर्ती के बीजली बील आपुर्ती करने के विषय पर-
*महाराष्ट्र शासन-परिपत्रक क्रमांक-पंविआ-2021-/प्र क्र-71-/वित्त-4*
*ग्रामविकास विभाग-23जून-*
*20 21* *संदर्भ-1)-शासन निर्माण क्र-पंविआ-2020/प्रक्र59/वित्त-4-दिनांक-26-06-2020* *2)-शासन निर्णय क्र* *पंविआ-2020-दिनांक-04-12-*
*2020*
*3)-केंद्र सरकार पत्र क्र जी-39011/02-0217-एफ डी दिनांक 05-08-2020* के तहत 15वे वित्त आयोग के अबंधित (अनडाईड) तथा बंधित(टाईड)इन दोनों प्रकार के अनुदान स्वरूप प्राप्त होने वाले ग्राम विकास के निधी में से ग्रा प को स्ट्रिट लाईट तथा पेयजल आपूर्ति के बीजली पंपो के बील अदा करने के निर्देश का शासन परिपत्रक जारी किया गया है।
इस परिपत्रकानुसार कोरोना संकट काल में ग्रामिण आंचल में आरोग्य सेवा देते समय अस्पतालों में बीजली के उपकरण संचलन तथा स्ट्रीट लाईट के बील आपुर्ती ना होने से बीजली विभाग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है । ऐसे समय ग्रामपंचायोंतों को मिल रहे, 15वे वित्त आयोग के अनुदान से अबंधितअनुदान से स्ट्रीट लाईट तथा बंधित अनुदान से पेयजल आपूर्ति बीजली पंपों के बील आदायगी करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही 15वे वित्त आयोग निधी में से पहले बीजली बीलों की अदायगी तथा बाद में अन्य विकास कार्य के निर्देश का परिपत्रक जो की महामहिम राज्यपाल के आदेश से महाराष्ट्र शासन के उप सचीव प्रविण देविचंद जैन द्वारा राज्य के सभी जि प के सी ई ओ,तथा संबधित विभाग के अधिकारीयों के साथ साथ ग्रा प के सरपंच तथा सचीवों को निर्देशित पत्र जारी किया गया है ।
साथ ही उप सचीव तथा वित्तनियंत्रक महाराष्ट्र राज्य के पत्र क्र- पदिदे-2021/-प्र क्र -19/वित्त-02 दिनांक 06-08-2021 के अनुसार सभी जि प के सी ई ओ को निर्देशानुसार15वे वित्त आयोग से स्ट्रीट लाईट तथा पेयजल आपूर्ति बीजली पंपों के बील आदायगी ना करने वाले ग्राम पंचायत के सरपंच तथा सचीवों पर इसकी जबाबदेही निश्चित की गयी है ।
*समस्या पर समस्या*
महाराष्ट्र शासन ने राज्य के महाराष्ट्र राज्य विद्दुत महामंडळ तथा ग्राम विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीयों का तालमेल ना बैठने का खामियाजा ग्रामीण आंचल के जनता के विकास के लिये दिये जाने वाले विकास निधी से स्ट्रीट लाईट तथा पेयजल आपूर्ति के लिये बीजली बील भरने के लिये यह निर्णय विकास कार्य के बाधा तो निर्माण कर ही रहा है । पर अब तक इस विषय में संबधीत विभाग के वरिष्ठ अधीकारीयों द्वारा ना तो ग्रा प को विश्वास में लिया गया ना ही 15वित्त आयोग के निधी से विकास कार्यो के अलावा अन्य किसी पर यह खर्च नही करने के अब तक निर्देश थे। यह जानकारी पुर्व जि प सदस रामदास मरकाम, द्वारा की गयी।
*बैंक खाता आय सी आय सी में ट्रांसफर करने या नये खोलने के आदेश*
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15वित्त आयोग का विकास निधी तभी मिलेगा जब 15वित्त आयोग का बैंक खाता आय सी आय सी बैंक में रहेगा, और फिल हाल अभी जो राष्ट्रीय कृत बैंकों में खाते हैं उनको वहां से बंद कर आय सी आय सी में नये सिरे से खाता खोलने में हो रहे विलंब तथा 15वित्त आयोग के निधी खर्च करने के पहले के निर्देश तथा नये निर्देशों का पुर्णतः जानकारी के आभाव को दुर किये बिना ही बीजली विभाग द्वारा ग्रामिण आंचल के ग्राम पंचायतों के स्ट्रीट लाईट तथा पेयजल आपूर्ति के बीजली आपुर्ती खंडीत की जा रही है जिससे ग्रामीण आंचल के ग्राम प्रधान,ग्रा प सदस्यों पर ग्रामीणों का रोष व्याप हो रहा है। इस पर बीजली विभाग के अधिकारियों नें ग्रा प के स्ट्रीट लाईट तथा पेयजल आपुर्ती के बकाया राशी बील भरने के लिये बार बार मांग करते हैं ।
इस विषय पर महाराष्ट्र राज्य विद्युत महामंडल के काटोल विभाग के कोंढाली उपविभागीय बीजली अभियंता अशोक गाणार से पुछने पर बताया की कोंढाली उप विभाग में ही 102गांव के स्ट्रीट लाईट एक करोड सत्तासी लाख रूपये,125 गांवों के पेयजल आपुर्ती बीजली पंपो के चार करोड तेरा लाख रूपये वहीं 6080कृषी पंपों पर सत्ताईस करोड चौदह लाख ऐसे कुल 33करोड 14लाख रुपयों का बकाया राशी भरने के लिए संबधीत ग्राम पंचायत पदाधिकारी तथा अधिकारी, एवं किसानों को सुचनाये दी गयी, फिर बील नही भरने से बीजली विभाग द्वारा बिजली आपुर्ती खंडीत किये जाने की प्रक्रिया जारी है । वहीं अधिकांश ग्राम पंचायतों की आर्थिक स्थिति बिकट है। इसके चलते स्ट्रिट लाईट तथा पेयजल आपुर्ती के बील आदायगी करने में कठिनाई आ रही है । यह जानकारी अनेक ग्रा प के सरपंचों द्वारा दी गयी है ।
*कृषी पंपो के भी बीजली आपुर्ती खंडित* वहीं स्थानिय किसानों कृषी पंपों के बीजली कनेक्शन काटे जा रहे है। पहले कोरोना, बाद में अतीवृष्टी के चलते किसानों की कमर ही टूट चूकी है।उसपर से महाराष्ट्र राज्य बीजली महामंडल के निर्देश पर स्थानिय वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ बीजली अधीकारीयों द्वारा कृषी पंपो के बीजली आपुर्ती धडाधड काटी जा रही है । इस पर किसान,जनप्रतिनिधि, तथा ग्रा प के पदाधिकारियों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गयी है । यह जानकारी पुर्व जि प सदस रामदास मरकाम, काटोल कृषी उपज मंडी के पुर्व सभापती निलकंठराव ढोरे,प्रभू घुगल, राजेंद्र सिंह जाधव,राष्ट्रपाल पाटील,केशवराव धुर्वे,स्वप्निलसिंह व्यास, यादवराव बागडते, नरेश राऊत, ब्रजेश तिवारी,आकाश गजबे,नीतीन ठवले,प्रशांत खंते, धर्मपाल पाटील,याकूब पठाण,तुषार राऊत, बाबा शेख,गोपाल माकोडे,रामचंद्र चव्हान,नरेंद्र कोंगरे,देविदास बोके, रामेश्वर रेवतकर,किस्मत चव्हान,के साथ साथ ग्रामिण आंचल के किसानों द्वारा दी गयी है ।
इस विषय पर बीजली उप विभागीय बीजली अधीकारी अशोक गाणार से पुछने किसानों के आक्रोश पुर्ण निवेदन के विषय पर पुंछने पर बताया की इस क्षेत्र के किसानों के बीजली बील नही भरने के चलते खंडीत बीजली आपुर्ती शुरू करने तथा आंदोलन करने की चेतावनी का ज्ञापन दिया गया है । यह ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारीयों तक भेजा जायेगा तथा वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश का पालन किया जायेगा ।
इसी प्रकार काटोल के नायब तहसीलदार निलेश कदम को भी कोंढाली के नायब तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है ।