*साहब! किसानों को बक्ष दो ; किसानों की रबी के फसल पर बीजली विभाग का झटका*
*कृषी पंपो के भी बीजली आपुर्ती खंडित ;किसानों में भारी रोष*
*बील भरनेे वाले किसानों के पंपो की आपुुर्ती शुरू*
काटोल संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली- विधान सभा चुनावों के पहले अधिकांस सभी राष्ट्रीय तथा प्रांतिय राजनितिक दल किसानों का कर्ज माफ तथा बीजली बील माफ करने के आश्वासनों या जूमलों में किसान फंस जाता है । और जो भी सरकार बनी वह अब किसानों के बीजली बील माफ करेगी इस उम्मीद के साथ किसान खेती के बीजली पंपो के बील भरना रोक देते हैं । वहीं बीजली वितरण विभाग द्वारा किसानों के खेती के पंपों के मासीक बील भी नही भेजता इस मकडजाल में किसानों के पंपों के बील नही भरे गये । अब कोविड के चलते बीजली विभाग की कमर टूट चूकी है । जिसके चलते अब किसानों के खेती के पंपों की बीजली आपुर्ती खंडीत करने के लिए सीधी किसानों के खेती के पंपों की बीजली आपुर्ती खंडीत करने के बजाय संबधित डी पी की ही बीजली आपुर्ती खंडीत किये जाने के बाद संबधीत डी पी पर जितना बीजली बील है उतना भरने के निर्देश दिये गये है। य। बील ना भरने के कारन संबधित डी पी की ही बीजली आपुर्ती खंडीत कियी गयी है । इसमें किसानों की रबी की फसल पर सरकारी संकट मंडरारहा है। इस के लिये किसानों में भारी रोष व्याप्त व्याप है । इसके लिये 27अक्तूबर को खुर्सापार के सरपंच सुधीर गोतमारे पुर्व उप सभापती योगेश गोतमारे, धुरखेडा बोरगाव के सरपंच विठ्ठल उके तथा किसान सुभाष बारई, कुणाल भांगे, तथा 29अक्तूबर कोंढाली पुर्व जि प सदस्य रामदास मरकाम, कोंढाली के सरपंच केशवराव धुर्वे उपसरपंच स्वप्निलसिंह व्यास, किसान संजय राऊत, नितिन ठवले, आकाश गजबे, प्रशांत खंते द्वारा कोंढाली उपविभागीय बीजली अभियंता के कार्यालय में पहूंचकर किसानों के डी पी की बीजली आपुर्ती शुरू करने के लिए उपविभागीय अभियंता अशोक गाणार को निवेदन दिया तथा जनाक्रोश व्यक्त किया। तथा बताया की किसानों कृषी पंपों के बीजली कनेक्शन काटे जा रहे है। पहले कोरोना, बाद में अतीवृष्टी के चलते किसानों की कमर ही टूट चूकी है।उसपर से महाराष्ट्र राज्य बीजली महामंडल के निर्देश पर स्थानिय वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ बीजली अधीकारीयों द्वारा कृषी पंपो के बीजली आपुर्ती धडाधड काटी जा रही है । इस पर किसान,जनप्रतिनिधि, तथा ग्रा प के पदाधिकारियों द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गयी है । यह जानकारी पुर्व जि प सदस रामदास मरकाम, काटोल कृषी उपज मंडी के पुर्व सभापती निलकंठराव ढोरे, नीतीन ठवले,,प्रभू घुगल,राजेंद्र सिंह जाधव,राष्ट्रपाल पाटील,केशवराव धुर्वे,स्वप्निलसिंह व्यास, संजय राऊत, यादवराव बागडते, नरेश राऊत, ब्रजेश तिवारी,आकाश गजबे,प्रशांत खंते,धर्मपाल पाटील,याकूब पठाण,तुषार राऊत, ,गोपाल माकोडे,रामचंद्र चव्हान,नरेंद्र कोंगरे,देविदास बोके,रामेश्वर रेवतकर,किस्मत चव्हान,के साथ साथ ग्रामिण आंचल के किसानों द्वारा दी गयी है ।
इस विषय पर बीजली उप विभागीय बीजली अधीकारी अशोक गाणार से पुछने किसानों के आक्रोश पुर्ण निवेदन के विषय पर पुंछने पर बताया की इस क्षेत्र के किसानों के बीजली बील नही भरने के चलते खंडीत बीजली आपुर्ती शुरू करने तथा आंदोलन करने की चेतावनी का ज्ञापन दिया गया है । यह ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारीयों तक भेजा जायेगा तथा वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश का पालन किया जायेगा । साथ ही किसानों को हप्ते हफ्ते में बीजली बील भरने का आग्रह तथा आवाहन भी किया।
साथ ही जिन किसानों ने बीजली के बील भरे है उनके पंपों की बीजली आपुर्ती शुरू करने की जानकारी भी दी है।