*आहट नगर पालीका चुनाव की…!* *मतदाताओ का मत जानने हेतू  प्रभागो मे भ्रमण*

*आहट नगर पालीका चुनाव की…!*

*मतदाताओ का मत जानने हेतू  प्रभागो मे भ्रमण*

 

मुख्य संपादक – किशोर ढूंढेले

सावनेरः 2022 के शुरुवाती जनवरी या फरवरी के मध्यांन मे महाराष्ट्रमे नगर पालीकाके चुनाव होने तय है.जीससे सावनेर नगरीमे स्थाई नगरसेवकोके साथ साथ चुनाव लढनेके इच्छुक प्रत्याशीयोमे आगामी चुनावोको देखते हुये हलचले बढने लगी है.

ज्ञात हो की सावनेर नगर पालीकामे पीछले दस वर्षोसे भाजपा आघाडीकी सत्ता है.तथा काँग्रेस विरोधीकी भुमिकामे है.राज्यके मंत्री तथा क्षेत्रके कद्दावर नेता सुनील केदार अपनी हर संभव कोशीशोके बावजुद यहा सत्ता स्थापित करणेमे नाकाम हो रहे है.वही अपने विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण नगर पालीका पर नागपुर जिलापरिषद तथा जीलेकी पंचायतो जैसी सफलता प्राप्त कर सावनेर नगर पालीकामे सत्ता स्थापीत करणे के उनकी लालसा है वही भाजपा व उनके व्दारा स्थापित आघाडी भी इसबार के चुनावोमे जीत हासील कर जीत की तीकडी लगाने हेतू आतूर है.

अभी तक चुनावोकी तीथीया घोषित नही हुयी है.फीरभी आगमी चुनावोको देखते हुये जो आगामी जनवरी अंतिम तक या फरवरी के मध्यांन तक संपन्न होने निश्चित माने जारहे है.जीसमे स्थाई तथा नये प्रत्याशीयोके प्रभागोमे मतदाओसे संपर्क बढाना शुरु होगया है.प्रभागकी हर छोटी मोटी समस्याओको संज्ञानमे लेकर उसके निराकरण हेतू प्रयास होने लगे है.वही पीछले चुनावमे मीली शिकस्तको भुलाकर कुछ पराजीत प्रत्याशीयोके साथ ही नई उमंग नये जोशसे लबरेज कुछ उभरते युवा भी मेलजोल बढानेमे लगे हुये है.

*समीक्षा तो होनी है*

*विगत पाच वर्षोमे शहरमे हुये विकासकार्य तथा कोरोना महामारीके दौरान सत्तासीन तथा विरोधीयो व्दारा कीये गये सेवाकार्योकी समीक्षाके साथ साथ योग्य प्रत्याशीयोका चयन ही आगमी चुनाव मे सफलताकी कुंजी साबीत होनेकी बात जानकारो व्दारा की जारही है.*


*तो वही सत्तासीन भाजपा आघाडी,काँग्रेस व मंत्री सुनील केदार समर्थीतो के बीच मुख्य मुकाबला माना जारहा है वही राष्ट्रवादी काँग्रेस,शिवसेना,बसपा,राष्ट्रीय समर्पण पार्टी आदीके साथ ही कुछ नये उभरते युवाभी इस चुनावमे अपना भाग्य आजमानेको आतुर है.फीलहाल प्रभागोमे भ्रमण तथा मेलजोल बढाकर अपने वास्ते सुरक्षित स्थान ढुंडने का कार्य जोरोपर जारी है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …