*रास्ते पर लगनेवाली दुकानोपर मुख्याधिकारी सख्त* *बार बार समझानेपर बाज न आनेवाले दुकानोपर चला जेसीबी*

*रास्ते पर लगनेवाली दुकानोपर मुख्याधिकारी सख्त*

 

*बार बार समझानेपर बाज न आनेवाले दुकानोपर चला जेसीबी*

सावनेरः शहर के मुख्य रास्तोपर दिन ब दिन बढते जारही सागभाजीकी दुकाने तथा वरुध्द होते रास्ते शहर केलीये बडी समस्या बन शहरकी सुंदरता तथा रास्तोको निगलकर कभीभी कीसी बडी दुर्घटनाको आमंत्रित करने होतारू हो रही इस समस्याको जड़से समाप्त करणे हेतू नगर प्रशासनने कमर कसली है.

*ज्ञात हो कोरोना कालके बाद शहरके रास्तोपर मनमर्जी तरिकेसे सागभाजीकी दुकाने लगनेसे आवागमन की भारी समस्या उत्पन्न होने लगी थी.दुकानदारोको बार बार जगह आवंटीत करणेपर भी वे रास्तोपर उतर आते थे.ईस विकराल बनती समस्या से शहरवासीयोको निजात दिलाने हेतू मुख्याधिकारी हर्षाला राणे ने पीछले 15 दिनोसे शहरके सभी फल तथा सागभाजी विक्रेताओको नगर प्रशासन द्वारा शहरके मध्य स्थीत अग्निशमन विभाग के जगहपर उन्हे व्यवसाय हेतू जगह आवंटीत कर रास्तोपरसे इन्हे हटानेका प्रयास कीया था.मुख्याधिकारीके इस कदम का शहरवासीयोने स्वागत कर उनके इस कार्यकी प्रशंसा भी की थी.और अधिकतर दुकानदार उन्हे आवंटीत जगहपर अपना व्यवसाय करणे लगे.किंतू कुछ गीनेचुने दुकानदारोने फीरसे रास्तोपर उतरकर अपना डेरा जमाने लगे.*

*जिसकी शिकायत प्राप्त होतेही मुख्याधिकारी तथा नगर प्रशासनके कर्मचारी अधिकारीयोने उन्हे समझाने की कोशीशे की लेकीन वे नाकाम सिद्ध हुँयी.शहर के मुख्य मार्गपर लगती हुयी दुकानोको उन्हे आवंटीत जगहपर जानेकी विनंती करणेपर दुकानदार तु तच मै मै पर उतारू होने लगे.तथा कर्मीयोसे गालीगलोच तथा अभद्र व्यवहार करणे लगे.ऐसेमे मुख्याधिकारी हर्षाला राणेने पयीस्थीतीको भापते हुँये अपने अधिकारो का परीचय देनेसे पुर्व सभी दुकानदारोको जगह खाली करणे को कहा और उनकी दुकाने हटाने हेतू समय भी दीया लेकीन चार छे दुकानदार वही बैठनेकी बात पर अडे रहे.लाख समजानेपर भी जब दुकानदार नही माने तो मजबुरन जेसीबी बुलाकर दुकानोका सफया करणा पडा.जेसीबी के चलते ही कुछ देरके लीये तनावका वातावरण निर्माण हुआँ पर पोलीस दल व नगर प्रशासन,साथ ही व्यापरी संघके सचिव मनोज बसवार,सावनेर तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष तेजसिंग सावजी तथा पत्रकार दिपक कटारे आदी समाजसेवीयोने मध्यस्थता करनेसे कीसी प्रकार की अप्रीय घटना घटीत नही हुयी*


*साथही उपस्थित समाजसेवी मनोज बसवारने मुख्याधिकारीसे निवेदन कीया की स्थलांतरित दुकानदारोके लीये उचीत साफसफाई,कचरा संकलन तथा शौचालय आदीकी व्यवस्थाके साथ ही उक्त सब्जीबाजर हेते मुख्य रास्तेसे अंत तक 20 फुटका मुख्य रास्ता देनेकी माँग की*

*रास्तोपर दुकाने कतई मंजुर नही*

*रास्तोपर दुकाने लगानेवाले दुकानदारोपर हुयी कडी कारवाई को मुख्याधिकारी हर्षला राणेने जायज ठहराते हुये कहा की पीछले 15 दिनोसे नगर प्रशासन व्दारा इन्हे आवंटीत जगहोपर जानेकी बीनती कर रहा है.अधिकतर दुकानदार उन्हे आवंटीत जगहोपर अपना व्यवसाय कर रहे है.कींतू कुछ पाच सात दुकानदारोने फीरसे रास्तोपर अपना डेरा जमाया है.इन्हेभी पहले प्यारसे समझाने की कोशीशे की लेकीन के बहस पर उतारू होकर अपशब्द कह माहोल बीगडने लगे.पाच सात लोगोकी लापरवाही तथा जबरदस्तीसे फीर वही समस्या उत्पन्न होने का अंदेशा तथा अपने आवंटीत जगहोपर व्यवसाय कर रहे दुकानदारोके साथ नाइंन्साफी ऐसे दोहरे मापदंडोसे आप न्याय नही कर सकते.कानुन सबके लीये समान है.और कीसीकोभी रास्तोपर बैठकर या यु कहे की रास्तोपर अतीक्रमण करणे की अनुमती कतई प्रदान धही की जासकती है.नगर प्रशासनकी यह कारवाई नियमीत तौरपर जारी रहने तथा अतिक्रमणकारीयोसे सख्तीसे निपटनेकी बात भी इस अवसर पर मुख्याधिकारी हर्षाला राणे ने कही*

*चार छे दुकानदारो के कीये की सजा*

*मुख्याधिकारी हर्षला राणे व्दारा की गयी सख्त कारवाई की समिक्षा की जाय तो उक्त स्थानपर तकरिबन 50 से उपर दुकानदारोको व्यवसाय हेतू जगह आवंटीत कराई गयी है इसमेसे अनेक दुकानदारोने अपने जगहोपर दुकाने लगाई है.किंतू पाच सात दुकानदार हमेशाही रास्तोपर उतरकर व्यवसाय करणे लगते है जिसकी कीमत उन्हे उन्हे अपना नुकसान करके चुकानी पडी ऐसा कहा जारहा है.तो वही मुख्याधिकारी हर्षला राणे व्दारा की गयी इस सख्त कारवाईसे फुटपाथीयोमे भय का वातावरण निर्माण है तो वही उनके द्वारा की गयी कारवाई का सभी स्तरोपर स्वागत कीया जारहा है.तथा ऐसीही कारवाई नीयमीत शुरू रखनेकी मांग की जा रही है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …