*कोंढाली में राज्यस्तरीय क्रिकेट स्पर्धा का आगाज*
*22 दिसंम्बर से 03 जनवरी तक कोंढाली स्पोर्टींग क्लब द्वारा स्पर्धा का आयोजन*
कोंढाली संवाददाता – दुर्गाप्रसाद पांडे
कोंढाली – कोंढाली स्पोर्टींग क्लब कोंढाली के युवा खिलाडी स्व. अजय ठवले, स्व.अरविंद पाटोले स्व.निलेश झाडे, स्व. गजाजन पिसे के स्मृती में यहां के कृषी उपज मंडी के मैदान पर 22दिसंम्बर से नव वर्ष के 03जनवरी तक 1लाख 99हजार रूपयों के 14आकर्षक पुरस्कारों के साथ भव्य राज्य स्तरीय टेनीस बाॅल क्रिकेट स्पर्धा का आगाज 22दिसंम्बर को भारत साधुसमाज संघटना दिल्ली संस्थान क महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष श्री108श्री स्वामी रामानंद महाराज के प्रमुख उपस्थिती में कोंढाली के उपसरपंच स्वप्निल सिंह व्यास, रा का यु के तहसील अध्यक्ष प्रशांत खंते द्वारा क्रिकेट खेल स्पर्धा का सुबह 10बजे उद्घाटन किया गया।
इस स्पर्धा में मसाळा के स्व पांडूरंग उईके के पुण्य स्मरण में स्वामी रामानंद महाराज दिल्ली द्वारा 51000/-तथा कोंढाली ग्रा प सदस्य यादवराव बागडते,सैय्यद शोबी अली आरिफ शेख द्वारा 31000/-रूपये द्वितीय पुरस्कार रखा गया है, साथ ही बेस्ट बैट्स मन, बाॅलर, विकेट किपर, फिल्डर, कैच, विकेट हैट्रिक, जैसे 15 प्रकार के पुरस्कारों से संबंधित प्रतिभावान खिलाडी नवाजे जायेंगे, 22दिसंम्बर को प्रारंभ यह क्रिकेट टुर्नामेंट तिन जनवरी 2022को अंतीम मैच खेले जाने की जानकारी भी आयोजक गुड्डू पठाण द्वारा दी गयी है.