*गट -ग्राम पंचायत खैरी तरोडा गांव के तरोडा खैरी पहूंच मार्ग पर बने छोटे (कलव्हर्ट)पुल निर्माण में धांधली* *गट -ग्राम पंचायत खैरी तरोडा गांव के तरोडा खैरी पहूंच मार्ग पर बने छोटे (कलव्हर्ट)पुल निर्माण में धांधली* *लोकनिर्माण उपविभाग ( जि प) काटोल के दुर्लक्षता का खामियाजा भुगत रहे घुमांतु जाती जन जाती के नागरीक*

*गट -ग्राम पंचायत खैरी तरोडा गांव के तरोडा खैरी पहूंच मार्ग पर बने छोटे (कलव्हर्ट)पुल निर्माण में धांधली*

*गट -ग्राम पंचायत खैरी तरोडा गांव के तरोडा खैरी पहूंच मार्ग पर बने छोटे (कलव्हर्ट)पुल निर्माण में धांधली*

*लोकनिर्माण उपविभाग ( जि प) काटोल के दुर्लक्षता का खामियाजा भुगत रहे घुमांतु जाती जन जाती के नागरीक*

विशेष संवाददाता- दुर्गाप्रसाद पांडे

कोंढाली – यहां से तिन किलोमिटर दुरी के तरोडा गांव के तरोडा – खैरी पहूंच मार्ग पर तरोडा गांव के प्रवेश द्वार पर को लग कर ही तरोड-खैरी पहूंच मार्ग पर गांव को लग कर ही छोटे नाले पर काटोल उपविभाग लोकनिर्माण(जिला परिषद) विभाग के देखरेख में यहां छोटे पुल तथा सडक निर्माण कार्य किया गया था. जबदस्त इस कार्य का निर्माण हो रहा था तभी स्थानिय ग्रा प सदस्य तथा ग्रा प के सरपंच द्वारा यहां का निर्माण घटीया दर्जे का होने की शिकायत संबधित विभाग को की गयी थी, किंतू अधिकारी तथा ठेकेदार के मिली भगत के चलते यहां के पुल निर्माण अनियमितताओं को दुर नही की गयी यह जानकारी खैरी तरोडा ग्रा प के सरपंच थाॅमस निंभोरकर द्वारा की गयी है।लोकनिर्माण उपविभागीय कार्यालय के अधिकारी , शाखा अभियंता के दुर्लक्षता का खामियाजा तरोडावासीयों को भुगतना पड रहा है.
इस अवसर पर काटोल उपविभागीय अधिकारी जि प लोकनिर्माण अधिकारी से भ्रमण ध्वनी पर जानकारी मांगी गयी, तब संबधित अधिकारी द्वारा कार्यलय में आकर मिलने पर ही जानकारी दी जायेगी यह कहकर भ्रमणध्वनी बंद कर दिया.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …