*मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई चालक की मौत*

*मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई चालक की मौत*

 

पारशिवनीः शहर से सब्जी भाजी खरीद कर नया कुंड की ओर जाते समय लक्ष्मीबाई विद्यालय के करिब डिवाइडर से टकराने से मोटरसाइकिल सवार रविंद्र लक्ष्मण भलावी नया कुंड उम्र 45 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

*पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र लक्ष्मण भलावी पारशीवनी से सब्जी भाजी खरीद कर मोटरसाइकिल क्रमांक MH40 BT 7678 से नया कुंड की ओर जा रहा था। पारशिवनी शहर से कुछ ही दूरी पर रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के पास महामार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट की डीपी को टकराने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

*रविंद्र लक्ष्मण भलावी अपनी मोटरसाइकिल से जाते हुए बड़ी तेज रप्तार से जाने की वजह से यह हादसा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है जिसकी वजह से इस हादसे में रविंद्र लक्ष्मण भलावी की मौत हुई वही उसका एक हाथ शरीर स टूट कर रस्ते पर जा गिरा घटना की जानकारी मिलते ही कुछ समाजसेवी युवक घटनास्थल पर दखल हुए तथा तुरंत मृत रविंद्र को पारशीवनी सरकारी अस्पताल में दाखिल किया या डॉक्टर ने उसे जांच करने पर रविंद्र मृत पाया गया पार्टी में पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पारशिवनी पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई शव सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया घटना के आगे कि जाँच पारशिवनी पुलिस कर रहे हैं।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …