*तील चतुर्थी पर आदासा मे श्री शमी विघ्नेश्वर गणपति को लगा तिल-गुड़ का भोग*
सावनेर – तिल चतुर्थी के पावन पर्व पर आज दी.21/ 01/ 2022 को गणपती आदासा देवस्थान मे मा. प्रमुख जिल्हा व सत्र न्यायाधीश श्री एस बी अग्रवाल ने परिवारके साथ महापूजा व अभिषेक सुबह 4-39 को संपन्न हुआँ.मा न्यायाधीश व्दारा संपन्न अभिषेक एंव आरती मे सावनेर, कळमेश्वर के सभी मा. न्यायाधीश,मंदिर ट्रस्टके सचिव अँड् श्रीकांत पांडे,ओझा, लहाबर, मोरेश्वर धोटे, दिपक कोल्हे, व अण्णाजी चौहान, अदासा,सोनपूर कळमेश्वर, सावनेर के गणमान्य , वरिष्ठ व्यवसायी मानमल जी जैन,सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष तेजसिंग सावजी इत्यादी प्रमुख रुपसे उपस्थित थे*
*कोवीड़ 19 के चलते यात्रा स्थगिती की वजहसे भक्तो का नही लगा तांता…*
*हर वर्ष की तरह सुबह से ही दर्शन हेतू नही लगी लंबी लंबी कतारे…*
*सावनेरः मकर संक्रांति के पर्व के बाद पडनेवाली संकष्ट चतुर्थी को तिल चतुर्थी रूप में मनाया गया।इस दिन “श्री शमीविध्नेश” बाप्पा को तिल गुड़ का भोग अर्पित किया जाता है*
*सावनेर पोलीस स्टेशन अंतर्गत आदासा स्थित शमी विघ्नेश गणेश मंदीर प्रातः 4-00 बजे संस्था के अध्यक्ष व कलमेश्वर तहसील के दिवानी न्यायाधीश व्दारा संस्थान के सचिव अँड् श्रीकांत पांडे एंव पदाधिकारी आदी की प्रमुख उपस्थिती मे मा.प्रमुख जिल्हा व सत्र न्यायाधीश एस बी अग्रवाल व्दारा सपत्नीक श्री गणेश का अभिषेक कीया गया..*
*पौराणिक महत्वप्रात*
*श्री क्षेत्र आदासा स्थीत गणेश मंदीर प्राचीन स्वंयंभु मंदीरो मे से एक है तथा पुराणो मे मीलने वाले उल्लेख से बली राजा ने ईंद्रपद प्राप्ती करणे के लालसा मे घोर तपस्या कर 100 यज्ञो का संकल्प लीया था उसी कडी मे आदासा स्थित 100 यज्ञ पुर्ण होते ही राजा बली को ईंन्द्रपद प्राप्त होणा तय था यह यज्ञ पुरा न हो ईस वास्ते भगवान विष्णु ने वामन रुप धारण कर शमी वु्क्ष के निचे स्थीत गणेश की घोर आराधना कर शक्ती प्राप्त की तथा भगवान श्री शमी विघ्नेश के आशीर्वाद से बली राजा के यज्ञ मे पहुच कर यज्ञ को विध्वंन्स कर राजा बली से तीन पग जमीन दान मे मांगी राजा बली सहजता से ईस दान देने हेतू तयार हो गये तब वामन रुपी भगवान विष्णु ने विराट रुप धारण कर पहले पग मे धरती दुसरे मे आकाश व तीसरा पग राजा बली के सर पर रख उसे पाताल लोक पहुंचाया जीसका वर्णन पुराणो मे भी मीलता है…*
*और ईस दीन तील चतुर्थी होने से यहा भव्य मेला लगना प्रारंभ हुआँ तभी से संपुर्ण विदर्भ से और मध्यप्रदेश से श्रध्दालु दर्शन तथा अपनी मनोकामना पुर्ती हेतू यहा बडी श्रध्दा से पहुचते है.*
*किंतु तिसरे चरणके बढते कोरोनाके चलते इस वर्षभी मंदिर व्यवस्थापनने इस तील चतुर्थीकी यात्राको स्थगीत रखा गया था.यात्रा स्थगित होनेसे आदासा ग्राम मे खीलोने,पुजा सामग्री,श्रद्धालुओ के मनोरंजन हेतु मीना बजार तथा घर- घर हार फुलो व अनेक दुकाने तथा दुकानदारोमे उत्साह की कमी नजर आई*
*जिल्हापरिषद नागपुर के पुर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे शहर काँग्रेस अध्यक्ष पवन जैस्वाल,माजी सरपंच राजेन्द्र जिचकार आदीके उपस्थितीमे श्रीगणेशजी का अभिषेक एंव आरती संपन्न हुयी*
*मेला स्थगिती के बाद भी मेला क्षेत्र मे पहुचनेवाले श्रद्धालू तथा अनहोनी घटनाओ को टालने हेतु सावनेर पोलीस निरिक्षक मारुती मुळूक के मार्गदर्शन मे एपीआय सतिश पाटील एंव पोलीस कर्मीयोकी ओर से चप्पे चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम कीये गये…*
*इसी अवसर पर आदासा गणेश मंदिरके सचिव अँड् श्रीकांत पांडे,जयंत मुलमुले तथा अन्य पदाधिकारी सदस्योने मंदिर क्षेत्रपर नजरे बनायी रखी*