*नप अधिकारी कर्मचारीयो शाल श्रीफल देकर सन्मान*
सावनेरः पीछले दो वर्षोके जटील कोरोना काल मे सावनेर नगर पालीकाके मुख्याधिकारी सहीत सभी अधिकारी कर्मचारीयोने अपने मानवताका परिचय देते हुये शहरवासीयोकी मुलभूत जरुरतोके साथ ही कोरोना पीडीत नगरवासीयोकी जी जानसे सेवा कर एक आदर्श निर्माण कीया उनके ईस कार्योके प्रती नगरसेविका इंदिरा झोडापे तथा समाजसेवी अमीत झोडापे ने मुख्याधिकारी सहीत नगरपालिकामे कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारीयोको शाल श्रीफल देकर सन्मानित कीया*
*नगरपालिका के दालानमे मुख्याधिकारी हर्षला राणे की अध्यक्षतामे हुये ईस आयोजन प्रमुख उपस्थितीके रुपमे नगरसेविका इंदिरा झोडापे,नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश बुधे,समाजसेवी अमीत झोडापे,विनोद बागडे आदीकी प्रमुख उपस्थितीमे संपन्न हुयाँ.इस अवसरपर अपने विचार रखते हुँये नगरसेविका इंदिरा झोडापे ने कहा की सावनेर नगरपालिका एक परिवार की तरह कार्य करता है यह देखकर बहोत खुशी होती है.8 जनवरी 2017 मे संपन्न नगर निगम चुनाव मे मेरे प्रभागके लोगोने मुझे चुनकर अपना प्रतीनीधी बनाकर यहा भेजा.मेरी या मेरे परिवारकी ना तो कोई राजनैतिक पुष्ठभुमी है ना ही मुझे राजनीती आती है.मेरे पती अमीत झोडापेने खुदको समाजसेवासे जोड रखा है जीससे मै भी प्रभावीत हुँ और यही कारण है की एक गरिबीसे जुझ रहे परीवार की महीलापर विश्वास कर मुझे नगरसेविका होणाका आशिर्वाद मीला.जब मे चुनकर आयी तो नगरपालिका का कामकाज कैसे चलता है यह भी मुझे पता न था लेकीन नगरपालिका सावनेर के सभी अधिकारी कर्मचारीयोने मेरी हर समय मदत कर मुझे सहयोग कीया ईसके लीये मै उनका सदैव आभारी रहुँगी ऐसी कु्तज्ञता वक्त की.तो वहीमुख्याधिकारी तथा आयोजन की अध्यक्षा हर्षला राणेने अपने संबोधनमे कहा की जब मैने सावनेर नगरपालिका का कार्यभार सम्हाला तबसे कोरोना मे काफी शिथलता आई है.लेकीन कोरोना महामारीका वह भयावह मंजर मैनैभी देखा और अनुभव कीया है.सचमे नगरपालिका ही नही तो सभी विभागोके के हर अधिकारी कर्मचारियोने अपने जान जोखीममे डालकर अपने कर्तृत्व दक्षताका परीचय दीया.साथ ही नगराध्यक्षा,नगरसेवक,नगरसेविका,सभी पदाधिकारी,समाजीक कार्यकर्ता तथा पत्रकार भाईयोने अपना योगदान देकर आपना दाईत्व निभाया.आप सभीसे आगेभी ऐसेही सहकार्य की अपेक्षा रहेंगी ऐसी आशा की*
*इस आयोजनमे नगरपालिका सावनेर के अभियंता पुरुषोत्तम पांडे,धिरज देशमुख,पंकज छेनीया,सचिन पडलवार,निरज काळे,मधुकर लोई,शेषराव वाडीकर,विनायक पोटोडे,श्यामसुंदर समुद्रे,निशांत धुर्वे,मनोज पवार,राजु पारधी,छाया महाजन,सौ.निलीमा लीडर,राही बागडे,प्रती बावनकर,सारीका नालोंडे आदी प्रमुख रुपसे उपस्थित थे आयोजनका संचालन नितीन चाचरकर ने आभार गजानन पटले ने माना*