*मामुली विवाद मे चाकू से हमला* *गंभीर जखमी पीडीत को नागपुर कीया रवाना*

*मामुली विवाद मे चाकू से हमला*

*गंभीर जखमी पीडीत को नागपुर कीया रवाना*

सावनेरः बाजार चौक स्थित चार्जर बार के सामने दि.1 मार्चकी रात करिब 10 बजेके लगभग रास्तेपर लघुशंका कर रहे आरोपीको टोकनेपर आरोपी व उसके साथीदारोने मीलकर जानलेवा हमला कर गंभीर रुपसे घायल कर दीया*

*प्राप्त जानकारी के अनुसार जखमी प्रकाश अजाब घ्यार पहलेपार सावनेर निवासी कल रात करिब 10 बजे के दौरान अपने घर वापस जाथहा था की बाजार स्थित चार्जर बारके सामने आरोपी बबलू उर्फ कु्ष्णा तीवारी व शिवप्रताप राव रास्तेपर लघुशंका कर रहे थे ऊन्हे जखमीने रास्तेपर लघुशंका करणेसे मना कीया.जीससे आरोपी उससे उलझ गये और गालीगलौच कर उसे मारपीट करने लगे तभी आरोपी बबलू ने प्रकाशके सर,गरदन,पीठ और कंधेपर धारदार चाकुसे सपासप वार कर गंभीर रुपसे घायल कर फरार होगये*


*घटनाके समय उसी रास्तेसे घर वापस जारहे फीर्यादी सुभाष घ्यारने घटनाकी जानकारी सावनेर पोलीसको दी.घटनाकी जानकारी प्राप्त होतेही थानेदार मारुती मुळूक अपने अधिकारी कर्मचारीयोके साथ घटनास्थल पहुचकर गंभीर रुपसे जखमी प्रकाश घ्यारको उपचार हेतू प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर रवाना कर आरोपीयोकी तलाशमे जुट गये.तथा कुछही समयमे आरोपी बबलू तिवारी उर्फ मन्या सुर्वे 25 तथा उसका साथीदार शिवप्रताप राव 35 दोनो सावनेर निवासी को गीरप्तार कीया*

 

*फीर्यादी सुभाष घ्यार की मौखिक रिपोर्ट पर अपराधीयोके खीलाप अप.क्र.126/22 धारा 307,504,34 नुसार मामला दर्ज कर पोलीस उपविभागीय अधिकारी श्रीमती पुजा गायकवाड तथा थानेदार मारुती मुळूक के मार्गदर्शनमे एपीआय सतीश पाटील,पीएसआय सागर कारंडे,पो.हवालदार विशाल इंगोले,प्रकाश ठोके,बंडू कोकाटे,सुरेंद्र वासनिक आदी जाँच कर रहे है*


*सुत्रोसे प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीयोने उक्त जानलेवा घटनासे पुर्वभी दो तीन जगह तु तु मै मै कर दहशत फैलानेकी कोशीश की तथा खुदको मन्या सुर्वे समझनेवाले बबलू तिवारी उसके साथी शिवप्रताप पर खुलेआम तलवार लेकर बाजारमे दहशत फैलाने की खबरे तथा वैसे गंभीर अपराध दर्ज होनेकी जानकारी निकलकर आरही है.वही शहर मे बढती गुंडागर्दीसे स्थानिक पोलीस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता दिखाई दे रहा है तो वही खुदको गँगस्टर मन्या सुर्वे समझकर खुलेआम उत्पात मचाकर दहशतका वातावरण निर्माण करणेवाले छुटभैय्ये अपराधिक तत्वोसे सख्तीसे निपटकर शहरमे शांती बहाल करणे की मांग उठने लगी है*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …