*ब्रेकिंग न्युज*
*युवक- युवती ने लागाई फांसी*
*युवक को फांसी पर झुलता देख युवती ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या*
*प्रेम प्रकरण होने का अंदेशा*
*सावनेरः सावनेर शहरके माताखेडी क्षेत्रमे सबह के समय युवक आकाश लालबागे 22 का शव घरमे नायलॉनकी रस्सीसे फासी लगाकर आत्महत्या करने की खबर लगतेही आसपास हडकंप मच मु्तक को देखने हेतू भीड ईकठ्ठा होणे लगी.तथा घटनाकी सुचना प्राप्त होते ही थानेदार मारुती मुळक,एपीआय शिवाजी नागवे,हेड काँन्सटेबल विजय पांडे तथा हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड अपने सहयोगीयोके साथ घटनास्थल रवाना होकर मु्तक की शव का पंचनामा कर शव विच्छेदन हेतू प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर रवाना कीया*
*उक्त कारवाई शुरु ही थी की करिबमे रहनेवाली एक 21 वर्षीय युवतीने भी फासी लगाये जानेकी खबरसे थानेदार तथा उपस्थित सभी सकते मे आगये तथा फौरन घटनास्थल रवाना होकार मु्तक युवतीके घटनास्थलसे शव उतारकर हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड तथा पोलीस अधिकारीयोके साथ प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर भेजा जहासे उसे मेओ हाँस्पीटल रवाना कीया*
*अचानक हुये ईस हादसेसे माताखेडी परिसरका वातावरण गमगीन होकर तरह तरहकी चर्चाये होने लगी तथा मामलेको प्रेम प्रसंगसे जोडकर देखा जाने लगा*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार मुतक आकाश को फासी लगाकर आत्महत्या करणे की खबर करिबमे रहनेवाली मु्तक युवतीको लगतेही वह उसे देखने उसके घरपर गयी तथा उसने आकाश को मु्त देख वैसेही अपने घर पहुचकर कपडेका फांदा बनाकर खुद भी फासीपर झुलकर अपनी जान दी ऐसी जानकारी निकलकर आरही है*
*दोनो घटनाओकी सावनेर थानेमे रिपोर्ट दर्ज कराकर थानेदार मार्गदर्शन मे पीएसआय शिवाजी नागवे,हेकाँ.विजय पांडे आगेकी जाँच कर रहे है*
*फीलहाल घटनाको प्रेम संबंधोसे जोडकर देखा जारहा है लेकीन घटनाकी सच्चाई आगेकी जाँचमे निश्चित होनेकी बात थानेदार मारुती मुळूक ने हमारे संवाददाता से कही*