*होलिका रंगोत्सव के अवसर पर दो युवकों की नदी में डूबने मौत ; दो बाल बाल बचे*

*होलिका रंगोत्सव के अवसर पर दो युवकों की नदी में डूबने मौत ; दो बाल बाल बचे*

कोंढाली संवाददाता –

कोंढाली –  17 कि मी दुरी के कोंढाली पुलीस स्टेशन के तहत आने वाले शीवा गांव पास से बहने वाली बोर नदी में शुक्रवार 18मक्कड के सुबह 10-30से,11-00बजे के दरमियान शीवा गांव के दो युवकों की बोर नदी के गहरे पाणी में डूबाने से मृत्यू होई तथा दो युवक बचजाने की घटना की जानकारी मिली है.


बताया जाता है की धुलीवंदन के (रंगपंचमी )के अवसर पर शीवा गांव में भी जमकर रंगोत्सव मनाया गया ।रंगोत्सव के बाद यहां के चार युवक 1)मंगेश यादवराव इंगले(23),देवानंद विनोद पवार( 23),अभिषेक प्रकाश गावंडे(22),तथा प्रणय श्रावण आखडे(23)चारों शीवा निवासी है।रंग-खेलकर होने के बाद चारों युवक गांव से एक -किमी दुरी के बोर नदीत पहूंचे ।जिसमें मंगेश इंगले तथा देवानंद पवार ने नहाने के लिये सीधे नदी में छलांग लगाई।अभिषेक गावंडे तथा प्रणय आखाडे भी नहाने के लिये कपडे उतार ही रहे थे, इसी बीच मंगेश तथा देवानंद को नदी के गहराई का अंदाजे नही लगा जिससे वे दोनों पाणी में ही में अकबकाने लगे।दोनों को पाणी में डूबते देख अभिषेक तथा प्रणय भी दोनो को बचाने के लिये नदी में कुदे , जिसमें प्रणय ने दोनों को बचाने का प्रयास किया पर प्रयण को भी ये दोनों ने पकडने के प्रयास में प्रणय भी डूबन लगा इस बीचअभिषेक प्रणय को बचाने में कामयाब हुआ, पर दोनों और गहरे पाणी में डूबाने से दोनों के नही बचा पाये। दोनों को बचाने में सफलता नही मिलने पर अभिषेक तथा प्रणय दोनों शीवा वापस आये, तथा मंगेश एवं देवानंद के पाणी में डूबने की जानकारी गांववालो को दी गयी, इस घटना की खबर मिलते ही शीवा तथा समिपस्थ सावंगा गांव के लोग घटना स्थल पहूंचे , साथ ही कोंढाली पुलीस को जानकारी मिलते ही ऑन डिवटी पुलीस स्टाफ भी घटना स्थल पर पहूंचा तथा ग्रामवासीयों के मदत से मंगेश तथा देवानंद को नदी से बाहर निकाला तथा घटना स्थल पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिये शासकिय अस्पताल नागपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
आगे की जांच कोंढाली पुलीस कर रही है।

Check Also

*गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई*

🔊 Listen to this *गणेश वाचनालय में राम गणेश गड़करी की पुण्यतिथि मनाई गई* सावनेर: …