*कचरी सवांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए 13 करोड़ की विकास निधि स्वीकृत – सलिल देशमुख*
कोंढाली – दुर्गाप्रसाद पांडे
मेटपांजारा – कोंढाली जिला परिषद क्षेत्र की समस्याओं के जानकारी लेना तथा समस्याओं का निराकरण तथा समाधान के लिए रविवार 20 मार्च को भवानी माता मंदिर स्थित समाज भवन में दोनों जि पअंचलों के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गयी।.
इस बैठक में कटोल विधानसभा क्षेत्र के कोंढाली-मेटपांजरा के चार पंचायत समितियों की बैठक के साथ-साथ दोनों जिला परिषद सर्कल के रष्ट्रवादी कांग्रेस तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर दोनों ने जिला परिषद सर्कल में प्रत्येक ग्रा प के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की समस्याऐं समझा ली. इस अवसर पर स्थानिय कार्यकर्ता ओ ने ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, पेयजलापुर्ती, बीजली आपुर्ती स्वास्थ सेवाओं को सुलझाने के लिये तथा गांव गांव में पक्ष को मजबूत करने विषय पर सभी ने अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर सड़कें, गांव में अतिक्रमण, स्वास्थ्य सेवाएं, भूमिगत नालियां, खेल के मैदान, वन विभाग में सुविधाएं और क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को हल करने के लिये विधायक अनिल देशमुख के विकास निधी के माध्यम से जि प सदस्य सलील देशमुख के माध्यम से इस क्षेत्र की समस्याओं हल करने के लिये महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे है।इस अवसर पर सलील देशमुख ने बताया की कचारी सावंगा प्रा आ केंद्र को नीधी मंजुरी की जानकारी दी।
*कचरी सवांगा प्रा.स्वा. के जीर्णोद्धार के लिए 13 करोड़ स्वीकृत*।
इस अवसर पर सलिल देशमुख ने बताया कि कचारी सवांगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 13 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सलिल देशमुख ने कहा कि इस कार्य को उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सहयोग से विकास निधी स्वीकृत किया गया है।
इस अवसर पर कोंढाली तथा मेटपांजरा जि प सर्कल के सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र राका तथा कांग्रेस चे पदाधिकारी तथा कार्यकर्ते उपस्थित थे।
इस अवसर पर जि प नागपुर के पुर्व उपाध्यक्ष तथा जिला नियोजन समिती के संचालक चंद्रशेखर चिखले, जि प सदस्य सलील देशमुख, पंचायत समिती सदस्य अरूणऊईके, संजय डांगोरे, निशिकांत नागमोते, सतीश चव्हाण, निलकंठराव ढोरे, राष्ट्रपाल पाटील,रामदास मरकाम,निलेश दुबे, रणजीत गायकवाड, केशवराव धुर्वे, स्वप्निल व्यास तथा संजय राऊत, बाळा साहेब जाधव, विनोद माकोडे, जयंत टालाटूले, प्रवीण गोडबोले, आकाश गजबे, नितीन ठवले,प्रशांत खंते, बंडू राठोड तथा रा का कांग्रेस दल के कार्यकर्तेओं ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कोंढाली क्षेत्र के कराटे खिलाडीयों का राज्य तथा राष्ट्रीय स्तरिवरीय खिलाडीयों का सलील देशमुख द्वारा सत्कार किया गया.।