*कामठी एवं गोंडेगाव उपक्षेत्र के कर्मचारी बंधुओं ने कोल इण्डिया स्तर पर क्षेत्र का नाम किया रौशन* *शिवकुमारजी यादव एव नागरिकों ने पावरलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग एवं वेटलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शॉल व पुष्गुच्छ से खिलाड़ियों का किया सम्मान*

*कामठी एवं गोंडेगाव उपक्षेत्र के कर्मचारी बंधुओं ने कोल इण्डिया स्तर पर क्षेत्र का नाम किया रौशन*

*शिवकुमारजी यादव एव नागरिकों ने पावरलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग एवं वेटलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शॉल व पुष्गुच्छ से खिलाड़ियों का किया सम्मान*

कन्हान प्रतिनिधि – ॠषभ बावनकर

कन्हान – वेकोलि नागपुर क्षेत्र अंतर्गत कामठी एवं गोंडेगाव उपक्षेत्र के कर्मचारी बंधुओं ने कोल इंडिया स्तर पर आयोजित खेल प्रतिस्पर्धा वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग में कामठी एवं गोंडेगाव उपक्षेत्र का नाम रोशन किया है।

उक्त प्रतियोगिता में वेकोलि के कामठी उपक्षेत्र अंतर्गत कार्यरत खानकर्मी श्री मनोज प्रसाद ने 55 किलोग्राम वर्ग में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक तथा गुलज़ार सिंह ने 67 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक पर कब्जा किया। वहीं गोंडेगाव उपक्षेत्र अंतर्गत कार्यरत खानकर्मी श्री अंगद सिंह ने 96 किलोग्राम वर्ग में खेलकर वेटलिफ्टिंग में रजत पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों से लगभग 250 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। क्षेत्र के तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गुरुवार दिनांक 05 मई को कोयला श्रमिक सभा (एच.एम.एस.) के इकाई पदाधिकारियों द्वारा सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहा केंद्रीय अध्यक्ष-सह-जे.बी.सी.सी.आई. सदस्य श्री शिवकुमारजी यादव ने शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से उपरोक्त तीनों खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस दौरान क्षेत्र एवं इकाई के अन्य पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …