*रेती चोर जाँच अधिकारीको हुल देकर भागा* *रेती चोरो पर कडी कारवाई की जायेगी- तहसीलदार प्रताप वाघमारे*

*रेती चोर जाँच अधिकारीको हुल देकर भागा*

*रेती चोरो पर कडी कारवाई की जायेगी- तहसीलदार प्रताप वाघमारे*

सावनेर – सावनेर तहसीलके बंद पडे कन्हान नदीके घाटसे खुलेआम रेती चोरी की घटना कोई नई नही बात है.स्थानिय राजस्व विभाग कीतनीभी सतर्कता बरते लेकीन रेती चोरीमे लीप्त रेती चोर अपने कार्यको अंजाम देनेमे ना दिन देखते है ना रात.अब तो रेती चोरोके हौसले ईतने बुलंद हो गये है की वे अधिकारीयोसे भीडने तकसे गुरेज नही करते और कई बार तो वे हमलावरोकी तरह पेश आने लगते है*

*ऐसेही रेती चोरी का मामला दि.28 मई की सुबह 8-30 के करिब उजागर हुआँ जहा खापा निवासी पंकज पैठनकर अपने ट्रक क्र.MH 40 AK 7818 से अवैध रेती परिवहन की जानकारी तहसीलदार प्रताप वाघमारे को प्राप्त होते ही उन्होने अपने अधिनस्त राजस्व विभागके जयसिंग राठोड तथा पटवारी को खापा रोड स्थीत उडनपुल के पास नाकाबंदी कर उक्त ट्रक को रोककर पुछताछ करणे लगे ईतनेमे जाँच अधिकारी को बातो हुलकाकर रेती चोर ट्रक लेकर फरार हो गये.*

*उक्त मामलेको सावनेर तहसीलदार ने गंभीरतासे लेकर पुरे मामले की जाँच तथा फरार ट्रकचालक मालक तथा वाहन की खोज कर सावनेर पोलीस मे उसपर मामला दर्ज कराकर आगे की कारवाई की जा है*


*प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटनामे मे लिप्त खापा निवासी रेती चोर पंकज पैठनकर अपने आपको भारतीय जनता पार्टीका कार्यकर्ता बाताकर तथा पार्टीके बडे नेताओसे करिबी संबंधोका धाता बताकर अधिकारी कर्मचारीयोपर अपनी धौस जमाकर खुलेआम रेती चोरीकी वारदातोको अंजाम देता है.और शायद बडे नेताओके रसुखके कारण ही उसके हौसले और बुलंद होते जारहे है.जीसके चलते वह अधिकारीयोसे भी भीडने लगा है या यु कहे की “चोरी तो चोरी उपरसे सिनाजोरी”*

*प्राप्त विश्वस्त जानकारी के अनुसार रेती चोर पंकज पैठनकर पर इससे पहले भी अनेकोबार बीना रायलटीके रेती चोरी के मामले दर्ज है लेकीन अपने आकाओके रसुखके कारन हर बार बच निकलनेमे कामयाब हो जाता है.साथ ही उसके ट्रक क्र. MH 40 Ak 7818 पर सावनेर व कलमेश्वर तहसीलमे बाँड लगा है.फीरभी उसका वाहन रास्तेपर चोरीकी रेत धडल्लेसे परिवहन करता है.*

 

*रेती चोरो पर कडी कारवाई की जायेगी- तहसीलदार प्रताप वाघमारे*

*इस विषयपर सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे से मुलाकात कर सावनेर राजस्व विभाग उक्त रेती चोरपर क्या कारवाई कर रहा यह जानने की कोशीश की लेकीनन आज अवकाश होनेसे पोलीस मे शिकायत दर्ज करानेमे विलंब हो रहा है साथ ही ईस विषयपर उनसे प्रत्यक्ष मुलाखत हो न सकी तो फोनपर उन्होने बताया की उक्त घटनामे लिप्त चालक मालक तथा रेती चोरीमे इस्तमाल कीये गये वाहन पर कारवाई के आदेश सावनेर पोलीस को देकर आगेकी जाँच वे स्वयः कर जाँचमे दोषी पाये जानेपर दोषीयोपर दंडात्मक कारवाई की जाने बात हमारे स्थानिक प्रतिनिधीसे कही*

*वही आज सुबह सावनेर थाना अंतर्गत खापा रोडपर स्थीत उडानपुल के करिब उजागर हुयी ईस रेती चोरी की घटनामे प्रत्यक्षदर्शीकी माने तो रेती चोर पंकज पैठनकर तथा सावनेर तहसीलके राजस्व विभागके नाझर जयसिंग राठोड तथा उनके सहयोगी पटवारीयो के साथ तु तु मै मै के साथ बडी हुज्जत कर पंकज पैठनकर व चालक चोरीकी रेतीसे लदा ट्रक लेकर फरार होने मे कामयाब हो गया.नाजर जयसिंग राठोड ने तहसील प्रताप वाघमारे की सुचनापर घटनाकी लीखीत शिकायत सावनेर पोलीस मे दर्ज करानेकी तयारी जारी है*

*वही निरंतर रेती चोरी कर सरकार के राजस्व विभागकी तीजोरी खाली करणेवाले पंकज पैठनकर पर जारी पुर्व मामलोके साथ ही रेती चोरीसे अर्जीत लाखो,करोडोकी संपत्तीकी भी जाँच कर कडी कारवाई कीये जानेकी माँग पर्यावरण प्रेमीयो द्वार उठने लगी है*

*वही अंतीम समाचार लीखे जानेतक सावनेर थानेमे शिकायत दर्ज नही हुयी थी साथ ही आरोपी पंकज पैठनकर को ईसकी भनक लगते ही रेती चोरीमे ईस्तमाल कीया गया खाली ट्रक सावनेर तहसीलमे लगाने की जानकारी निकलकर आरही है.जीस प्रकार चोरी करणेवाला गुनेहगार होता है वैसेही चोरीका माल खरीदने वाला भी.यह भी आगे जाँचका विषय बनकर मामले मे और भी आरोपी बढनेकी शंकाको नाकारा नही जासकता.*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …