*कर्करोग निदान शिबीर आज*
सावनेर ःग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण केंद्र सावनेर मे दिनांक 30.05.2022, सोमवार को 10:00 से 1:00 बजे के दरम्यान तज्ञ चिकित्सको व्दारा कर्करोग निदान शिबीर आयोजित कीया गया है. इर शिबीरमे मुख कर्करोग, कान नाक घसा कर्करोग, स्तन व गर्भाशय कर्करोग की निशुल्क जाँच की जायेगी साथ ही दातोकी जाँच व उपचार, रक्तदाब,शुगर आदीकी जाँच कीये जानेकी जानकारी ग्रामीण आरोग्य केन्द्र की प्रपाठक डॉ मंजुषा ढोबळे तथा डाँ संदिप गुजर ने दी.
*इस स्वास्थ शिबिरका अधिकसे अधिक नागरिकोने लाभ लेने की गुजारीश की है*