*सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदतसे अंतिम संस्कार* *बडी मुश्कील होती है गरीबी और उसमे भी बापके कांधेपर बेटे का जनाज़ा*

*सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदतसे अंतिम संस्कार*

*बडी मुश्कील होती है गरीबी और उसमे भी बापके कांधेपर बेटे का जनाज़ा*

*सावनेरः शहरके प्रसंग लाँन परिसरमे दि.30 मई की सुबह प्राप्त अज्ञात युवक के शव की पहचान जयशंकर सुखराम धुर्वे 25 नीवासी धोलपूर त.चौरई जी.छिदवाडा के रुपमे हुयी*


*कल सुबह प्राप्त अज्ञात युवक के शवको सावनेर के सरकारी अस्पताल के अधिकारियों ने पोस्टमार्टेम हेतू सावनेर मर्च्युरी रवाना कर खानापुर्ती के तहत जानबूझकर टालमटोल रवैया अपनाकर उक्त शव को संशयीत बताकर उसका पोस्टमार्टेम करणेसे मना कर शाम करीब 6-00 बजे के लगभग नागपुर मेडिकल रवाना कर अपनी जबाबदारीसे पल्ला झाडते नजर आये*

*मृतक युवक जयशंकर सुखराम धुर्वे 25 साल धौलपुर, चौरई जिला छिंदवाड़ा जीसके घरके हालात ठीक न होनेसे वह काम हेतू यहा आनेकी बात परिजनोने बताई तथा उक्त अनहोनी घटना पुरा परीवार सकते मे आगया,एक ओर वु्ध्द माता पीता का सहारा कालके गालमे समा गया वही दिनभर कडी धुपमे मु्तक का शव मर्च्युरीमे पडा रहने से ईतना खराब होगया जब उसे समाजसेवी तथा हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड सहाय्यक थानेदार सतीश पाटील,एएसआय अनिल तीवारी,सीपाई रवींद्र भेलावे,कोराडी निवासी समाजसेवी संजय रामटेके आदी की मदतसे उक्त युवक का शव शवविच्छेदन हेतू मेडिकल हाँस्पीटल नागपुर रवाना कीया रात देर होनेसे आज दि.31 मई को उक्त शवका शवविच्छेदन कीया गया कींतू शव की हालात ईतनी खराब होचुकी थी की उसे मु्तकके निवासी गाव लेजाना लगभग असंभव था. तथा घर के आर्थिक हालत खराब और कोई भी वाहन इतने सड़े-गले शव को गांव तक ले जाने को तैयार न था ऐसेमे फीर एकबार सावनेर के थानेदार मारुती मुळूक, हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड तथा अन्य समाजसेवीयोने मानवताका परिचय देते हुँये मु्तक जयशंकर के पार्थिवपर अंतीम संस्कार की जबाबदारी लेकर सावनेर स्थीत राम गणेश गडकरी स्मशान भुमीमे युवक के पार्थिव शरीर पर अंतीम संस्कार कर अपना सामाजिक दाईत्व नीभाया*


*मु्तक युवकके अंतिम संस्कार हेतू पत्रकार किशोर ढुंढेले,लिंबानी साँ मील,नाझीम शेख,राजा फुले,आकाश कुंभलकर,बंटी महाले आदीने सहयोग दीया वही मु्तक के परिजनो की निवास तथा भोजनकी व्यवस्था थानेदार मारुती मुळूकने तो वही उन्हे घर वापसी हेतू कोराडी निवासी संजय रामटेके ने भी 2000 रुपये की मदत मु्तक के परिवारको की*


*वही जहा गरीब परीवारने अपना युवा पुत्र खोया उसका दुखःतो दुनियाकी कोईभी कीमत दुर नही कर सकती पर सावनेर पोलीस,समाजसेवी संस्था हितज्योती फाऊंडेशन तथा शहरके अन्य समाजसेवीयो व्दारा ईस संकटकी घडीमे उनकी जो मदत की उससे उनकी आखोमे “इंन्सानीयत अभी जींदा है”के अहसास की झलक उनके आसुंओमे नजर आयी.वही मु्तके पार्थीवोपर पीता व्दारा अंतिम संस्कार होते ही बारीश की बुंदे टपकने लगी मानो अहसास दीला रही थी की बुढे,बेसहारा बापके के कांधेपर बेटेका जनादा देख मानो आसमान भी रो पडा*

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …