सावनेर सुभाष हिंदी प्राथमिक शाला में ” सगुण विकास कार्यक्रम” के अंतर्गत *आनंद* *मेला* का आयोजन किया गया

*आनंद मेला संपन्न*


*छात्रोने उत्साह से लीया सहभाग*

सावनेर प्रतिनिधी- सुरज सेलकर
सावनेरभाष हिंदी प्राथमिक शाला में ” सगुण विकास कार्यक्रम” के अंतर्गत *आनंद* *मेला* का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालको को व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी होना, मौखिक रुप से गणितीय हिसाब करना इत्यादि गुण बालको में लाने हेतु इस मेले का आयोजन किया गया,
इस कार्यक्रम में पालको के साथ साथ नगर परिषद सावनेर की सदस्या श्रीमती. इंदिरा बाई झोडापे मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसमे मुख्य शाला, सुभाष हिंदी प्राथमिक शाला , सहयोगी शाला,पलिया हिंदी प्राथमिक शाला इन दो शालाओं का समावेश है.केन्द्र समन्वयक एस.पी.पाटील के मार्गदर्शन मे संपन्न इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, मुख्याध्यापक श्री.एस. एस. दीक्षित , जेष्ठ शिक्षिका सौ.फ़रीदा अ. सैय्यद , कु. रजनी आर. गौर, कु. नीता बड़े, श्री.प्रकाश हेड़ाऊ स्वप्निल पारवे( सुभाष हिंदी प्राथमिक शाला )
साथ ही , पलिया हिंदी प्राथमिक शाला की जेष्ठ शिक्षिका सौ. शोभा एम.गौर, तथा कु. जया आर. मेश्राम,सुभाष मराठी प्राथमिक शाला के मख्याध्यापक श्री. सूर्यवंशी सर व उनके सभी शिक्षक गण , शाला के सभी विद्यार्थीयों ने, व शाला के आसपास के लोगो ने भी सहभाग लिया व कार्यक्रम की सराहना की।

Check Also

*असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की मांग*

🔊 Listen to this *असंवेदनशील सरकार का निषेध* *बदलापूर पीडीताको न्याय दो शिवसेना (उबाठा) की …