*सावनेर मे ऊदयपूर घटना का तीव्र निषेध*
*आरोपीयो का पुतला फुँकर की नारेबाजी*
सावनेर – राजस्थान के ऊदयपूर मे एक बेगुनाह हिंदु कन्हैय्यालाल नामक युवक की नुपूर शर्माके विधान पर समर्थन करणेपर गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज अंन्सारी इन दो आरोपीने की निर्मम हत्या के विरोध मे हत्यारे दोनों नराधमों पर कु्रतम हत्याकर दहशत फैलानेका गुन्हा दाखील कर के आरोपीयोंको जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग भाजपा के वरिष्ठ नेता रामराव मोवाडे,पुर्व नगरसेवक तुषार उमाटे,रवींद्र ठाकुर आदीके नेतृत्वमे युवा नेता सोनू नवधिंगे,निखिल पोटभरे,नरेंद्र ठाकुर,निलकंठ खडसे,बजरंग दलके मुन्ना दुबे आदी सहीत भाजपा व बजरंग दलके पदाधीकारीयों ने राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष जताते हुये दोनो हत्यारोको फासी की सजा देनेकी मांग की इस्लामके नामपर कीसी निर्देशकी सरेआम हत्या कर उक्त घटना का व्हिडीओ बनाकर सोशल मिडियापर वायरल कर दहशत फैलाने का मन्सुबा रखनेवाले ईस प्रकारकी कायराना हरकत कर देशकी शांती और चमनमे खलल डालकर डरका माहोल बनाकर हिंदूओके धर्यकी परिक्षा ना ले ऐसी चेतावनी भी भाजप नेता रामराम मोवाडेने दी.*